मानिकपुर तहसील के रानीपुर वन्य जीव विहार से सटे रैपुरा रेंज अंतर्गत गढ़चपा में मंगलवार को तेंदुए का करंट लगाकर शिकार करने की सूचना सही निकली। पहले दिन पांच घंटे सर्चिंग के बाद भी वन कर्मियों को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पड़ताल के बाद सच्चाई बुधवार को सामने आ गई।
मारे गए तेंदुए का शव गाढ़ा कछार के जंगल से बरामद किया गया है। प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि तेंदुए का शव मिल गया है। प्रथमदृष्टया करंट से मौत की बात पता चली है। पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई सामने आएगी।
2019 से अब तक मर चुके कई भालू, तेंदुआ व जंगली बिल्ली
मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के मानिकपुर से सतना के बीच रेलवे ट्रैक और शिकारी वन्य जीवों के लिए काल बन चुके हैं। महज एक साल के अंतराल में डेढ़ दर्जन मौतें हो चुकी हैं। इनमें भालू, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, बाघ से लेकर दूसरे वन्य जीव शामिल हैं। लगातार खतरा बढऩे के बाद भी वन महकमे के अफसर नींद में हैं।
खेतों में तार और शिकारी हावी
मानिकपुर तहसील के पाठा अंतर्गत फसलों को बचाने के लिए लगाए गए कंटीले तार और शिकारियों से हरिजनपुर, सुखरामपुर, चुरेह केशरुवा, निही चरैया, करौंहा, डोडामाफी व आसपास के गांव प्रभावित हैं। इनमें सांभर, हिरन, रीछ, जंगली गाय अक्सर मौत की नींद सो जाते हैं। 2016 में बाघ की भी चितहरा के पास ट्रेन से टकराकर मौत हो गई थी। इसी तरह रैपुरा रेंज के गढ़चपा में तेंदुआ, सांभर व भालू की मौत 2018 व 2019 में करंट से हो चुकी है।
दो साल से लटका लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर
सरकार पाठा की विंध्य पर्वत श्रृंखला में चित्रकूट टाइगर रिजर्व व लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाने को लेकर दो साल से कोशिश में है, लेकिन लगातार वन्य जीवों की मौतों के बाद भी अब तक जमीनी काम नहीं हुआ है। वन्य जीव प्रतिपालक जीडी मिश्र कहते हैं कि लगातार सर्चिंग कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। शासन स्तर से हरी झंडी मिलते ही आगे के काम होंगे।
एक साल में वन्य जीवों के साथ घटनाएं
24 मार्च 2019 : मानिकपुर के निही जंगल मे सांभर, भालू व बंदर की करंट से मौत।
22 जून 2019 : मझगवा टिकरिया के रेलवे ट्रैक के इटवां में ट्रेन की चपेट में भालू की मौत।
17 नवम्बर 2019 : मारकुंडी जंगल से सटे मझगवां रेंज मे करंट से सांभर ने दम तोड़ा।
05 जनवरी 2020 : मानिकपुर सतना रेलखंड के टिकरिया-मारकुंडी के बीच ट्रेन से कटकर तेंदुआ मरा।
14 जनवरी 2020 : मारकुंडी से बराहमाफी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर जंगली बिल्ली मरी।