लखनऊ,(एजेंसी) 13 अप्रैल । यूपी में गुंडाराज किस कदर चल रहा है इसकी दो खबरें यहां हम आपको बता रहे हैं। पिछले 24 घटों में गाजियाबाद में बदमाश लूट की दो वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
पहली घटना गाजियाबाद के कौशांबी की है जहां चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर एक परिवार पर लुटेरों पर फायरिंग कर दी और उसकी शिकार चार साल की बच्ची हो गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या था पूरा मामला-
घटना रविवार शाम 6 बजे के आस पास की है। बच्ची अपने माता पिता के साथ मोटर साइकिल पर पर जा रही थी तभी दो बदमाशों ने बच्ची की माँ की चेन छीनने की कोशिश की।
बच्ची के पिता ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाश दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास जाम में फंस गए। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने फायरिंग कर दी और बच्ची को गोली लग गई। बच्ची का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत नाजुक है अभी कुछ पाना मुश्किल है।
महिला को गोली मारी
दूसरी घटना गाजियाबाद के ही राजनगर इलाके की है। गाजियाबाद के पॉस इलाके राजनगर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर महिला को गोली मार दी। बदमाशों ने मौके पर आधा दर्जन गोलियां फायर की लेकिन महिला ने गोली से घायल होने के बावजूद बदमाशों का हाथ नहीं छोड़ा। जिसकी वजह से गोलियां दिवार और छत में जाकर लगी। जिस समय ये घटना घटी उस समय सुबह के 4 बजे रहे थे लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 4 घंटे लग गए।
हमलावर ग्रिल काटकर अन्दर घुसे थे। आहट से डाक्टर डीपी सिंह पत्नी अनीता सिंह की आंख खुल गईं और वो हमलावरों से भिड़ गईं। हमलावर तो भाग गए लेकिन अभी तक हमलावरों की गिरप्तारी नहीं हुई है।
आपको बता दे की राजनगर बेहद पॉश इलाका माना जाता है। जिस जगह ये घटना हुई है उसके आस-पास गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी नगर आयुक्त मेयर समेत कई वीवीआईपी के घर हैं लेकिन इस सब के बावजूद बदमाश यहां वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि वारदात के बाद मीडिया पहले पहुंच गई औऱ लोकल थाने की पुलिस अधिकारी घटना होने के तक़रीबन चार घंटे बाद पहुंचे।