लखनऊ,(एजेंसी) 12 अप्रैल । पीसीएस-प्री परीक्षा पेपर लीक के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उप्र लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सीबीआइ जांच एवं आयोग अध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में काशी प्रांत के मंत्री देवेंद्र सिंह, सह मंत्री आयुषी सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया गया जहां उन्हें धूप में खड़ा कर दिया गया। जिसमें कई अचेत होकर गिर पड़े। वहीं जेल जा रहे वाहन पर पथराव भी किया गया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा का पेपर लीक होने का लगातार परीक्षार्थी विरोध कर रहे हैं। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद लगातार अनशनरत है। शनिवार को भी आयोग कार्यालय के सामने परिषद कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि आयोग अध्यक्ष को बर्खास्त कर पेपर लीक की सीबीआइ जांच कराई जाए। प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी। दोपहर 12 बजे आजाद पार्क से जैसे ही प्रतियोगी छात्रों के साथ कार्यकर्ता जुलूस लेकर निकले तो पुलिस ने उन्हें ¨हदू हास्टल चौराहे पर रोक लिया। प्रतियोगी छात्र वहीं सभा करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस ने सबको गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। इसको लेकर झड़प शुरू हो गई। इसी बीच नारेबाजी कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की लाठी से परिषद के देवेंद्र सिंह, आयुषी सिंह, दिलीप शुक्ला व सनत मिश्र घायल हो गए। यहां से उन्हें नैनी जेल भेजा गया जहां काफी देर तक धूप में खड़ा रखा गया जिससे कई कार्यकर्ता बेहोश हो गए।