बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म ‘गुड न्यूज़’ बेशक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हो लेकिन अभिनेता के लिए नया साल एक बुरी खबर लेकर आई है. अभिनेता अक्षय कुमार एक विज्ञापन में काम करने को लेकर अब कानूनी लफड़े में फंस गए हैं.
जिस विज्ञापन पर विवाद हुआ है वह निरमा कंपनी के डिटर्जेंट का विज्ञापन है. इस विज्ञापन में अक्की को एक मराठा योद्धा की भूमिका में देखा जा सकता है. वह योद्धा अपने दुश्मनों को हराने के बाद अपने राज्य में लौट आया है. एड में उसके खराब कपड़े देख उसकी रानी नाराज हो जाती हैं. जिसके बाद ये योद्धा और उसकी पूरी सेना खुद ही निरमा पाउडर से अपने कपड़े धोते हैं.
विज्ञापन का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि इस विज्ञापन में मराठा योद्धा का मज़ाक उड़ाया गया है. इस एड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग अक्षय और निरमा कंपनी को आड़े हाथ ले रहे हैं. उनका आरोप है कि अक्षय और कंपनी ने मराठा इतिहास का मजाक बनाने की कोशिश की है. ऐसे में अक्षय को इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिसके बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अक्षय कुमार और निरमा पाउडर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है.