Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> भरत सिंह हत्याकांड: ‘मास्टरमाइंड’ उदयवीर सिंह काले गिरफ्तार

भरत सिंह हत्याकांड: ‘मास्टरमाइंड’ उदयवीर सिंह काले गिरफ्तार


bharat-singh-s_650_040515110126
नई दिल्ली,(एजेंसी) 05 अप्रैल । दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक रह चुके भरत सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को अहम गिरफ्तारियां की हैं। क्राइम ब्रांच ने स्थानीय अपराधी उदयवीर सिंह काले समेत चार बदमाशाें को पकड़ा है। उदयवीर को ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

पुलिस को शक है कि उदयवीर ने पुरानी रंजिश में पूर्व विधायक की जान ली थी। CCTV में कैद हुए हत्यारे पुलिस को इस हत्याकांड में उदयवीर सिंह काले की तलाश थी, जो हाल में जेल से रिहा हुआ था। उदयवीर के साथ नजफगढ़ के सुनील, बादली के सूबे उर्फ पहलवान और सोनीपत के चांद उर्फ मोनू को भी गिरफ्तार किया है। घटना के दिन दोनों पक्षों की तरफ से गाेलियां चली थीं। गिरफ्तार सोनू को भी तीन गोलियां लगी है। आईएनएनलडी के पूर्व विधायक भरत सिंह की पिछले हफ्ते गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। विधायक रहते हुए उन पर ऐसा ही हमला 2012 में भी किया गया था, लेकिन तब वह बच गए थे और उनके एक रिश्तेदार को गोली लगी थी।

पुलिस ने जिस उदयवीर को पकड़ा है वह भरत सिंह के गांव दिचाऊ का ही है, जो हाल ही पैरोल पर जेल से छूटा था और पहले भी भरत सिंह को मौत के घाट उतारने की कोशिश कर चुका था। उदयवीर से भरत सिंह और उनके भाई किशन पहलवान के रंजिश की कहानी पुरानी है। जमीन के झगड़े में हरियाणा के सोनीपत में साल 2001 में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। ये दो लोग थे उदयवीर के पिता और चाचा। इस दोहरे कत्ल के पीछे भरत सिंह के भाई किशन पहलवान का हाथ होने की बात सामने आई थी।

दिल्ली पुलिस उस गाड़ी को पहले ही बरामद कर चुकी है, जिसका हमले को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर हमलावरों ने इस्तेमाल किया था। काले रंग की स्कॉर्पियो हरियाणा के खरकुंडा से बरामद की गई थी, जिस पर खून के धब्बे थे।


Check Also

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पांच सौ से अधिक लोगों को ठगने वाले कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार…

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पांच सौ से अधिक लोगों को दोगुना मुनाफा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *