नई दिल्ली,(एजेंसी) 04 अप्रैल । आम आदमी पार्टी के भीतर मचे घमासान पर प्रशांत भूषण ने एक पत्र के जरिए सीधा हमला आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर बोला है। वहीं प्रशांत भूषण के पत्र के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्केंडेय काटजू ने आम आदमी पार्टी को मूर्खों को झुंड करार दिया है।
काटजू ने अपने आप के घमासान पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल और उनके मूर्ख चापलूसों का एक झुंड है। काटजू ने कहा कि आप ने अपने सभी मूलभूत सिद्धातों की तिलांजली दे दी है। पार्टी के भीतर पारदर्शिता, भरोसा, जवाबदेही सहित पार्टी के भीतर आंतरिक लोकतंत्र सहित स्वराज अब अपना अस्तित्व ढूंढ़ रहा है। काटजू ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की तुलना गोबेल्स, गोरिंग, हिमलर और रिबनट्रॉप से की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि केजरीवाल को भगवान सद्बुद्धी दे। काटजू ने इससे पहले भी आम आदमी के भीतर मचे घमासान पर तीखा हमला बोला था और पार्टी को गुंडों की पार्टी भी करार दिया था।