नई दिल्ली,(एजेंसी) 30 मार्च । केन्द्र में मोदी सरकार के मंत्रियों की क्लास लगेगी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी 3-4 अप्रैल को बैंगलुरू में होने वाली बैठक में। हालांकि बैठक की तैयारियों को लेकर कुछ नेता 2 अप्रैल को ही बैंगलूर में बातचीत करेंगे।
बैठक के दौरान मंत्रियों से इनके अभी तक के कामकाज का हिसाब-किताब लिया जाएगा। पूछा जाएगा कि इन्होंने इस दौरान क्या बड़ा काम किया, किस तरह की चुनौतियों का सामना किया और इनकी अपने मंत्रालय को लेकर भावी योजनाएं क्या हैँ। सवाल-जवाब इन मंत्रियों की पाठशाला में अध्यापक के रोल में होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह। हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कायदे से हर तीन माह में पार्टी के अंदर चल रही स्थितियों का आकलन करना होता है, पर इस बार ये बैठक छह महीनों के बाद हो रही है। ओबामा की यात्रा माना जा रहा है कि मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हर दिन उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी को जनवरी में होना था। पर बराक ओबामा की यात्रा के चलते तब इसे टाला गया। उससे पहले पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बिजी थी।
बिहार-पश्चिम बंगाल चुनाव बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 100 से अधिक पार्टी नेता है। इसकी इससे पहले बैठक पिछले साल अगस्त में हुई थी। इस बैठक में बिहार और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चानवों पर भी बात होगी। किस तरह से इन राज्यों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।