कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ फोरलेन हाईवे पर बूथ नंबर-4 के पास शुक्रवार भोर 05:25 बजे खड़े ट्रक में पिकअप घुस गई। फिर इसी में पीछे से आ रहा एक ट्रक व कार भी भिड़ गई। हादसे में पिकअप पर सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अमेठी से मुर्गे लादकर एक पिकअप बस्ती जा रही थी। शुक्रवार भोर 05:25 बजे अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बूथ नंबर-4 के पास खड़े एक ट्रक से पिकअप टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रक भी पिकअप से टकरा गया। फिर उसके पीछे आ रही एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसमें सवार दो लोग फंस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप का दरवाजा व शीशा तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान राजकुमार (14) व मो. इस्लाम (20) निवासी पूरे पांडेय जगदीशपुर जिला अमेठी के रूप में हुई। वहीं सबसे पीछे टकराई कार में सवार नसीम, सलीम व सिराजुद्दीन (35) निवासी सोहरतगढ़, जिला सिद्धार्थनगर घायल हो गए।
यूपी-100 की पुलिस टीम ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद नसीम व सलीम को छुट्टी दे दी गई, जबकि सिराजुद्दीन का इलाज चल रहा है। रानोपाली चौकी इंचार्ज ने बताया कि हादसे में पिकअप दो ट्रकों के बीच फंस गई थी। वहीं दोनों ट्रकों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए।
किसी तरह दोनों ट्रकों को हटवाकर पिकअप में फंसे लोगों को निकाला गया। मृतकों की जेब में मिले मोबाइल व अन्य कागजात से उनकी पहचान कर उनके परिवारीजनों को सूचना दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार सवार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। हादसे में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।