नई दिल्ली,एजेंसी | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कार्यकारी अभियंता के खिलाफ निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत कर सरकार के साथ धोखाधड़ी करने के लिए पांच मामले दर्ज किए। सीबीआई ने इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के पांच अन्य कनिष्ठ अभियंताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
जल बोर्ड के संदिग्ध अधिकारियों के कारण छह करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा हुआ। अधिकारियों पर सीवेज शोध संयंत्र के लिए घटिया गुणवत्ता के सस्ते मोटर पंप्स, गीयर बक्से, उपकरण एवं मशीने खरीदने का आरोप है।
सीबीआई ने दिल्ली सहित नोएडा, एवं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 21 जगहों पर जांच पड़ताल की और छापे मारे। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, “फर्जी एवं नकली दस्तावेजों के जरिए निजी कंपनी को मान्यताप्राप्त आपूर्तिकर्ता दर्शाकर सामान अत्यधिक ऊंची कीमतों पर खरीदा गया।”