जम्मू,(एजेंसी) 20 मार्च । जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने आज तड़के एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो से तीन फिदाईन आतंकवादियों का एक समूह आज तड़के राजबाग पुलिस थाने में घुस गया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 9 व्यक्ति घायल हो गए। आतंकवादियों और पुलिसकर्मियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दो नागरिकों समेत नौ लोग घायल हुए हैं। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है।
पुलिस थाने के आसपास पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात की और स्थिति की जानकारी ली। सिंह ने गृह सचिव को स्थिति पर नजदीक से नजर रखने का निर्देश दिया है।