नई दिल्ली,एजेंसी। देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। कैट संयोजक रोहित कपूर ने कहा कि कैट के परिणाम कैट की वेबसाइट पर 31 दिसंबर, 2014 तक उपलब्ध रहेंगे और अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने अंक पत्र की प्रकाशित प्रति सुरक्षित रखें।
कैट 2013 परीक्षा 16 अक्टूबर से 11 नवंबर 2013 के बीच देश के 40 शहरों में 76 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। छात्र 13 भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और कई अन्य प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए कैट परीक्षा में बैठते हैं।