Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> आजम खां के खिलाफ परिवाद दायर

आजम खां के खिलाफ परिवाद दायर


09_03_2015-09_up_07

लखनऊ,(एजेंसी) 09 मार्च । अपनी बयानबाजी के कारण अक्सर ही सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास, संसदीय कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के मामले में परिवाद दायर किया गया है। बीते वर्ष रामपुर में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के शाही जन्मदिन पर खर्च के मामले में आजम खां के बयान का मामला फिर गरमा गया है।

कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ दादरी निवासी विपिन कुमार न अपने वकील के माध्यम से 23 फरवरी को परिवाद दायर किया था। इस मामले में ग्रेटर नोएडा (सूरजपुर) की जिला कोर्ट में नौ अप्रैल को सुनवाई होगी। बीती 22 नवंबर को मुलायम के शाही जन्मदिन पर खर्च को लेकर लंदन से विक्टोरिया बग्घी मंगाई गई थी, जिस पर 70 लाख का खर्च आया था। इसके अलावा भी इसमें लाखों रुपये खर्च हुए थे। समारोह पर खर्च को लेकर मीडिया के सवालों पर कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा था कि समारोह में अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम, अबु सलेम तथा तालिबान आतंकियों का पैसा लगा है। इसको लेकर ब्रह्मपुरी (दादरी) के विपिन कुमार ने अपने वकील सत्य प्रकाश के जरिये जिला अदालत में परिवाद दायर किया है। इस पर नौ अप्रैल को सुनवाई होगी। विपिन मूलत: दिल्ली) का निवासी है।


Check Also

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

पूरे देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बीच फर्जी वैक्सीन का मामला भी प्रकाश में आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *