रुद्रप्रयाग,(एजेंसी) 08 मार्च । बाबा केदार के दर पर पहली बार होली खेली गई। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के कर्मचारियों व श्रमिकों ने शुक्रवार को जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया।
दरअसल केदारनाथ के कपाट इन दिनों बंद रहते हैं और भारी बर्फबारी के कारण वहां लोगों की मौजूदगी भी नहीं रहती है, लेकिन इस बार पुनर्निर्माण कार्यों के चलते निम के कर्मचारी केदारनाथ में हैं और यही कारण रहा कि केदारनाथ में भी होली के रंग बिखरे। केदारनाथ के कपाट 24 अप्रैल को खुलने हैं और इससे पहले यहां यात्री सुविधाओं को जुटाने की चुनौती है।
जून, 2013 में आई आपदा से केदारनाथ में भारी नुकसान हुआ था और अब निम के दिशा-निर्देश में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है।