नई दिल्ली, एजेंसी । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर मंगलवार चुने हुए कांग्रेसियों की बैठक में शामिल होकर प्रियंका वाड्रा ने सभी को हैरत में डाल दिया। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुलाई गई थी।कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी दौरों पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि प्रियंका गांधी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक परिवार की सदस्य हैं।उन्होंने कहा, “यहां तक कि वे सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेते नहीं देखी जातीं हैं, फिरभी वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक सक्रिय सदस्या हैं।”उन्होंने आगे कहा, “राजनीति को लेकर उनके अपने विचार हैं और पार्टी के सदस्यों के साथ वे समय-समय पर बातचीत करती रहती हैं। यदि कुछ मुद्दों पर वे कुछ नेताओं के साथ बात करती हैं तो इसमें आश्चर्य क्या है और इसमें नया क्या है?”अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर पार्टी के एक सदस्य ने आईएएनएस को बताया, “वह (प्रियंका) बैठक के अंत में आईं।”राहुल गांधी के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर यह बैठक हुई। यह साफ नहीं हो पाया कि बैठक में राहुल मौजूद थे या नहीं।प्रियंका वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी की लोकसभा सीटों, क्रमश: अमेठी और रायबरेली के मामले देखती रही हैं।प्रियंका की बैठक में उपस्थिति की खबर पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में पहुंचने के बाद से पार्टी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कई नेताओं ने यह अनुमान व्यक्त किया है कि अप्रैल-मई महीने में राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाले आम चुनाव में प्रियंका प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
Check Also
PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …