Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> दिसंबर 2018 तक बदल जाएगी गंगा की तस्वीर : डॉ. सत्यपाल

दिसंबर 2018 तक बदल जाएगी गंगा की तस्वीर : डॉ. सत्यपाल


जागरण संवाददाता, कानपुर : जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह का दावा है कि दिसंबर 2019 तक गंगा की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक गंगा को प्रदूषण से मुक्ति मिल जाएगी।

कानपुर में अधिकारियों के साथ बैठक करने आए जल संसाधन राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकारें गंगा की स्थिति को लेकर गंभीर हैं। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द गंगा को प्रदूषणमुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के परिणाम दिसंबर 2018 तक दिखने शुरू हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा कैसे होगा इस सवाल का जवाब उन्होंने स्पष्ट तौर से नहीं दिया। शहर के लिए भीषण समस्या का सबब बने सीसामऊ नाले को लेकर उन्होंने कहा कि सीसामऊ नाले को अक्टूबर तक हर हालत में बंद करवा दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि शहर को प्रदूषण से मुक्त करवाना और गंगा की सफाई अहम मुद्दे हैं जिन पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। सरकार पूरी तैयारी के साथ इन समस्याओं से निपटने का प्लान तैयार कर रही है। इनका असर भी लोगों को जल्द ही दिखाई देने लगेगा। प्रदूषण के एक और प्रमुख कारण टेनरियों को लेकर उन्होंने कहा कि टेनरियां उनके अधीन नहीं हैं। यह राज्य सरकार के अधीन हैं, वहीं से उनसे संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण किसी एक शहर की समस्या नहीं है, प्रदूषण को दूर करने में आम आदमी की भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी कि सरकार

इस दौरान उन्होंने जल निगम, नगर निगम व जिलाधिकारी आदि के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Check Also

12वी के बाद करना चाहते है होटल मैनेजमेंट कोर्स तो पढ़े पूरी खबर

समय के साथ हॉटल्स की संख्या बढ़ने के साथ ही हॉसपिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत …