नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि सरकार बिजली वितरण कंपनियों का आडिट करवाएगी। उनके मुताबिक, सरकार सभी तीनों बिजली कंपनियों एनडीपीएल, बीएसईएस यमुना और बीएसईएस राजधानी का आडिट करवाएगी। कंपनियां जब से बनी हैं, तब से आडिट होगा।
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, शाम पांच बजे कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है, जिसमें इस बाबत चर्चा की जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद ही बिजली पर बड़ा फैसला हो सकता है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि सरकार जोड़तोड़ से चल रही है। यह नहीं कहा जा सकता कि सरकार कितने दिन चलेगी, इसलिए मेरे पास 48 घंटे का ही वक्त है। पता नहीं सरकार चलेगी भी या नहीं।
जानकारी के मुताबिक, तबीयत नासाज होने की वजह से दो दिन से दफ्तर नहीं जा सके केजरीवाल की सेहत में अब सुधार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अब वह नए साल के पहले दिन से दफ्तर जाएंगे।