कानपुर,(एजेंसी) 2 फरवरी । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अब आईटीबीपी के जवानों की तैनाती पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी की जाएगी। इसके अलावा परिजनों से दूर रहने वाले जवानों को जल्द ही दुर्गम इलाकों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने परिवार से बात कर सकें। ये बातें उन्होंने बुधवार को कानपुर में आए 32 भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) बटालियन परिसर के उद्घाटन के दौरान कही।
आईटीबीपी के जवानों को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह।
बताते चलें कि बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कानपुर के महाराजपुर में 32 भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की बटालियन के परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके पहुंचते ही आईटीबीपी के जवानों ने सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद फूल-मालाओं से स्वागत किया।
चीन से विवाद सुलझाना चाहता है भारत
दूसरी ओर, आईटीबीपी के जवानों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन की सीमा विवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत, चीन से सीमा विवाद सुलझाना चाहता है, लेकिन इसके लिए चीन को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि चीन, भारत के कुछ एरिया को अपना कहता है, इसी बात को लेकर विवाद चल रहा है।
ओबामा के आने से भारत-अमेरिका के रिश्ते हुए मजबूत
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि ओबामा के आने से भारत-अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस दौरे को लेकर कुछ देशों को परेशानी हुई है। ऐसे में साफ है कि राजनाथ सिंह का इशारा पाकिस्तान की तरफ था। क्योंकि, उन्होंने कहा कि हम दूर देशों के साथ-साथ पड़ोसी देशों से भी रिश्ता बेहतर रखना चाहते हैं।
पर्वतीय इलाकों में बनाई जाएंगी दर्जनों सड़कें
आईटीबीपी के जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कई और सौगात भी दी। उनहोंने कहा कि पर्वतीय इलाकों में दर्जनों नई सड़कें बनाई जाएंगी और परिजनों से दूर रहने वाले जवानों को जल्द ही दुर्गम इलाकों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा आईटीबीपी के जवानों को शायद ही कभी अपना जीवन मैदानी इलाकों में निर्वहन करने का मौक़ा होता है। ऐसे में अब आगे आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों में भी आईटीबीपी के जवानों की तैनाती होगी।