इलाहाबाद,(एजेंसी) 18 जनवरी । हिंदुओं को कितने बच्चे पैदा करने चाहिए, यह बताने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने हिंदुओं के नाम एक संदेश जारी किया है। शंकराचार्य का कहना है कि हिंदुओं को 10 बच्चे पैदा करने चाहिए, ताकि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन सकें ।
शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती। (फाइल फोटो)
इलाहाबाद में माघ मेले में शिरकत कर रहे वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा, ‘हिंदुओं की एकता की वजह से ही मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। वह बहुमत में रहें, इसलिए हिंदू परिवारों को 10 बच्चे पैदा करने चाहिए।’
संत वासुदेवानंद ने शनिवार को ‘घर वापसी’ कार्यक्रम पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, ‘हिंदू धर्म से ही ईसाई, इस्लाम और सिख बने हैं। इसलिए सभी को अपनी जड़ों की तरफ लौटना चाहिए। घर वापसी पर बैन नहीं लगना चाहिए। धर्म बदलने पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।’
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू महिलाओं को 4 बच्चे पैदा करने के लिए कहा था। उनके इस बयान पर खासा बवाल हुआ था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता श्यामल गोस्वामी ने साक्षी से एक कदम आगे बढ़ते हुए हिंदुओं को 5 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी, ताकि वे ‘विलुप्त’ न हो जाएं। उन्होंने कहा था, ‘मेरी एक ही गुजारिश है… हर हिंदू माता और बहन को कम से कम 5 बच्चे पैदा करने होंगे।’