Thursday , 21 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ (page 6)

लखनऊ

नशे की हालत में अपने आक्रोश पर काबू पाने में नाकाम रहे पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, भाई को भी धारदार हथियार से किया घायल

नशे की हालत में अपने आक्रोश पर काबू पाने में नाकाम रहे पत्नी ने बीती रात पत्नी को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। बचाव करने गए अपने ही भाई को धारदार हथियार से वार घायल कर दिया। नानपारा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्याभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। घटना की वजह आर्थि तंगी के चलते गृह कलह एवं चरित्र पर संदेह बताया जाता है। कोतवाली नानपारा के मोतीसिंहपुरवा बंजरिया गांव में बीती रात लगभग तीन बजे यह हृदयविदारक वारदात हुई। 32 वर्षीय रीता की अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इससे आक्रोशित पति राजेश ने गला रेत कर हत्या कर दी। बचाने के लिए आए भाई को भी घायल कर दिया। परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक के पांच साल एवं दो साल के दो बच्चे भी हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस ने अभियुक्त राजेश को हिरासत में ले लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की जांच की। आर्थिक तंगी और नशे की लत बनी वजहः हत्याभियुक्त के पिता …

Read More »

निजी भवन परिसर में पार्किंग के लिए अब नगर निगम से लेनी होगी अनुमति, मनमाना वसूली पर होगा जुर्माना

निजी भवन परिसर में पार्किंग के लिए अब नगर निगम से अनुमति लेनी होगी। शुल्क भी निगम ही निर्धारित करेगा। मनमानी करने पर संचालकों को जुर्माना भरना होगा। 25 जुलाई रविवार सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाले नगर निगम के सामान्य सदन में लखनऊ नगर निगम पार्किंग उपविधि- 2021 को मंजूरी के लिए लाया जाएगा। प्रस्ताव नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी पेश करेंगे। यह होंगे नियम घोषित पार्किंग स्थलों और स्टैंडों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर वाहन की पार्किंग नहीं हो सकेगी। निर्धारित स्थान पर ही सवारी ले सकेंगे चिह्नित पार्किंग स्थलों और स्टैंड के पांच सौ मीटर के दायरे में अन्य पार्किंग स्थल नहीं होंगे। वाहन जब्त करने पर इस दौरान हुई टूट-फूट पर नगर निगम जिम्मेदार नहीं होगा। जब्त किए गए वाहन को न छुड़ाने पर आठ-आठ घंटे के अंतराल में जुर्माने की धनराशि में वृद्धि होगी। यह रकम नगर निगम कर्मियों द्वारा वसूली जाएगी। निर्धारित पार्किंग और स्टैंडों पर किसी अन्य तरह का प्रायोजन नहीं होगा। निजी पार्किंग के लिए नियम  नगर निगम की सीमा के अंदर किसी भूमि और भवन में पार्किंग का संचालन नगर …

Read More »

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से दीवार और छत गिरने से सात लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के इस जिले में लगातार बारिश के बाद दीवार और छत गिरने की विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा, “मंगलवार रात से भारी बारिश के कारण दीवार और छत गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई।” जिलाधिकारी ने यह भी कहा, लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार तड़के एक दीवार और टिन शेड के गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। अधिकारियों ने कहा कि लल्ली देवी (50), शैलेंद्र (10), शिवा (8) और नीरज (2) – सभी एक ही परिवार के हैं – की इस घटना में मौत हो गई, अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम भारद्वाज ने कहा कि नानकारी गांव में राम लोटन (42) और उनकी पत्नी अनीता (38) की दीवार गिरने से मौत हो गई। साथ ही, सदरपुर थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की भारी बारिश के कारण फूस की छत गिरने से मौत हो …

Read More »

यूपी के मंत्री ने बलिया में शायर मुनव्वर राणा को लेकर दिया विवादित बयान, कही यह बात

योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बलिया में मीडिया से बात करने के दौरान शायर मुनव्वर राणा को लेकर विवादित बयान दिया है। आनंद स्वरूप का कहना है कि जो भी भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वह एनकाउंटर में मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुन्नवर राणा उन लोगों में से है, जो 1947 के बंटवारे के बाद भारत में रुक गए थे और देश को अंदर से तोड़ने की साजिश रचने वालों में शामिल रहे। ऐसे में जो भी लोग भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वह एनकाउंटर में मारे जाएंगे। बता दें  कि हाल ही में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह राज्य छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह यह भी मान लेंगे कि अब यूपी मुसलमानों के लिए रहने लायक नहीं है। मुनव्वर राणा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ऐसी पार्टियां ध्रुवीकरण के मसले को बल देकर चुनाव लड़ना चाहती …

Read More »

लंबे समय डिपो में खड़ी इलेक्ट्रिक नगर बसों का संचालन हुआ शुरू, जानें आमजन कब से कर सकेंगे सफर

लंबे समय डिपो में खड़ी इलेक्ट्रिक नगर बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो गया। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने चार ई-बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। ट्रायल के तौर पर मंगलवार से यह ई-बसें लखनऊ के दस रूटों पर तीन-तीन दिन के अंतराल पर चलेंगी। हालांकि, महीनेभर बाद इनमें आमजन सफर कर सकेंगे। सालभर तक साधारण बसों के किराए पर इनका संचालन किया जाएगा। राजधानी में 100 और प्रदेश के 14 जिलों में 700 बसें जल्द आएंगीः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि ट्रायल रन के बाद जल्द ही बसों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 100 बसें राजधानी लखनऊ में चलेंगी। प्रदेश के 14 जिलों में कुल 700 बसें चलाई जाएंगी। इनमें से 600 बसें भारत सरकार के फेम-2 योजना के तहत और 100 बसें प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएंगी। प्रत्येक बस की कीमत करीब 45 लाख रुपया है। बढ़ते प्रदूषण के दौर में ये बसें पर्यावरण मित्र बनेंगीः बढ़ते प्रदूषण के दौर में इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण सुधार की दिशा में एक मददगार के रूप में नजर आएंगी। शहर की सड़कों पर इनके दौडऩे से …

Read More »

लखनऊ साइबर सेल ने देश के सबसे बड़े साइबर ठगों में से एक प्रमोड मंडल को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. लखनऊ साइबर सेल ने देश के सबसे बड़े साइबर ठगों में से एक प्रमोड मंडल (Pramod Mandal) को अरेस्ट कर लिया है. प्रमोद उत्तर प्रदेश सहित देश के 10 राज्यों में वांछित (Wanted) था. लखनऊ साइबर सेल ने प्रमोद मंडल के साथ राजेश करन और मनोज को भी अरेस्ट किया है. प्रमोद मंडल पर झारखंड, बिहार, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में 3 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. गत वर्ष सचिवालय से रिटायर्ड क्लर्क के अकाउंट से उसने 53 लाख रुपये पर हाथ साफ किया था. झारखंड के दुमका का निवासी प्रमोद मंडल लखनऊ जेल में बंद पिता और चाचा से मिलने आया था. पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी. पुलिस की यह खोज खत्म हुई उसे गोसाईगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. प्रमोद सहित पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को अरेस्ट किया है. प्रमोद मंडल खुद दूसरों को ठगता ही था, साथी ही औरों को भी इस काम के संबंध में बताता था. दुमका में प्रमोद मंडल लोगों के बैंक अकाउंट से रकम …

Read More »

अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, गला दबाकर की हत्‍या

अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। किसान की गला कसकर और करंट लगाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस ने युवक की पत्नी व उसके प्रेमी पर नामजद मुकदमा लिखा गया है। वहीं शव के पास से बिजली के तार भी बरामद किए गए हैं। जैदपुर थाना के ग्राम बोजा में रहने वाले 39 वर्षीय जगन्नाथ गौतम की शनिवार देर रात घर में ही हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जगन्नाथ के पुत्र ने शव पड़ा देखा। जगन्नाथ के भाई सत्यनाम गौतम का आरोप है कि मृतक की पत्नी कमला देवी उर्फ सुनीता के टिकरा गांव के मेराज से अवैध संबंध थे। इसका जगन्नाथ विरोध करता था। इसी के चलते शनिवार रात कमला ने मेराज को बुलाकर जगन्नाथ की हत्या कर दी। जगन्नाथ के गले व पैर में निशान मिले हैं और कान व नाक से खून निकल रहा था। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि अवैध संबंधों में जगन्नाथ की हत्या हुई है। सत्यनाम की तहरीर पर मेराज व उसकी पत्नी कमला पर हत्या …

Read More »

UP सरकार ने विधानसभा सचिवालय में अब गरिमा के अनुरूप के अनुरूप ही पहनेंगे पोशाक, जींस व टी-शर्ट नहीं पहनेंगे कर्मचारी-अधिकारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा सचिवालय में अब गरिमा के अनुरूप पोशाक को अनिवार्य कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में अब जींस तथा टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के लिए है। अब किसी को भी जींस तथा टी-शर्ट या अन्य कैजुअल परिधान पहनकर सचिवालय में प्रवेश की अनुमति नही है। विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है। इस जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि अब सभी कर्मचारी तथा सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही पोशाक पहनेंगे। यह निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी किया गया है।

Read More »

कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी निर्देशों में मिली छूट का लोगों ने नाजायज फायदा उठाना किया शुरू

कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी निर्देशों में मिली छूट का लोगों ने नाजायज फायदा उठाना शुरू कर दिया है। लोग न मास्क लगा रहे न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे। नतीजा अब फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा। शुक्रवार को 18 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी 121 हो गई। इससे पहले गुरुवार को केवल दस कोरोना मरीज मिले थे। उधर, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों की निगरानी को टास्क फोर्स का गठन किया है। सबसे ज्यादा मरीज इंदिरानगर, अलीगंज, गोमतीनगर, आशियाना समेत दूसरे इलाकों में मरीज बढ़े हैं। राहत की बात है कि कोरोना से मौत के मामले अभी सामने नहीं आए। वहीं, शुक्रवार को 18 मरीजों ने कोविड-19 को मात दी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही के कारण मौजूदा हालात पर डाक्टरों ने भी चिंता जताई है। डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल का गंभीरतापूर्वक पालन नहीं किया गया तो …

Read More »

आतंकी मिनहाज के तीन सक्रिय साथियों की गिरफ्तारी के बाद अब एटीएस के निशाने पर है कई और साथी

अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद माड्यूल के आतंकी मिनहाज के तीन सक्रिय साथियों की गिरफ्तारी के बाद अब उसके कुछ अन्य साथियों की तलाश तेज की गई है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मिनहाज को पिस्टल दिलाने में खास भूमिका निभाने वाले शकील, मु.मुस्तकीम व मु.मुईद को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया। एटीएस की विशेष अदालत ने तीनों को 29 जुलाई तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एटीएस ने तीनों की पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए अर्जी कोर्ट में दाखिल की है, जिस पर शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। एटीएस को मिनहाज को असलहा मुहैया कराने वाले तस्कर के बारे में भी ठोस जानकारी मिली है। जल्द उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। एटीएस लखनऊ से 11 जुलाई को पकड़े गए आतंकी मिनहाज व मसीरूद्दीन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी दोनों से पूछताछ की है। इंटरनेट मीडिया के जरिये भी मिनहाज के संपर्क में कई युवक थे। असलहा व विस्फोटक जुटाने के बाद यह माड्यूल कई शहरों में आतंकी घटनाएं करने …

Read More »