Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य (page 54)

राज्य

किन्नर से शादी करवा देने के मामले में हुई बिचौलिये की हत्या में फरार चल रहे दो हत्यारोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किन्नर से शादी करवा देने के मामले में हुई बिचौलिये की हत्या मामले में फरार चल रहे दो हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्यारोपितों ने अपना जुर्म कबूल किया है। गणेशपुर गांव निवासी कैलाशनाथ ने देवीपुर गांव निवासी शिवनारायण पाल की बिहार में शादी कराने का लालच देकर उसकी खेती 4.10 लाख रुपये में बिकवा दी थी। तीन लाख रुपये लेकर बिहार में उसकी शादी एक किन्नर से करा दी थी। विदाई के समय रास्ते से किन्नर जेवरात लेकर फरार हो गया था। कैलाशनाथ से रुपये तकादा किया तो वह बहाने बाजी करने लगा। इस पर शिवनारायण ने उसकी हत्या करने की ठान ली। अपने गांव के ही रघुवीर पाल के साथ 13 मार्च को शिवनारायण कैलाशनाथ को अपने साथ बाइक से ले गया था। जहां देवीपुर में रात में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी। एसपी केशव कुमार चौधरी के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रहीं थीं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शिवली कस्बे से दो किलोमीटर दूर नदी के पुल के पास छापा मारा तो दोनों पकड़ में आ …

Read More »

बरसाना और नंदगांव में होली की सेल्फी लेने के लिए बनाए जा रहे हैं सेल्फी प्वाइंट…

संस्कृति विभाग ने बरसाना और नंदगांव की लठामार होली की तैयारियाें तेज कर दी हैं। दोनों नगरों को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। रंगोत्सव के लिए स्थानीय राधा बिहारी इंटर कालेज में मंच तैयार हो रहा है। बरसाना की लठामार होली विश्व प्रसिद्ध है। तीन साल पहले संस्कृति विभाग बरसाना की होली को रंगोत्सव के रूप में मनाया था। इस बार भी रंगोत्सव मनाया जाएगा। संस्कृति विभाग राधा विहारी इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराएगा। प्रिया कुंड की सजावट का भी काम कार्य कराया जा रहा है। कस्बे में जगह-जगह होली की सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। इसी तरह नंदगांव में भी संस्कृति विभाग लठामार होली को रंगोत्सव के रूप में मनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। जल सांझी, राधाकृष्ण रुप सज्जा, फूलों की होली और मयूर नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 22 मार्च को लड्डू होली व 23 मार्च को लठामार होली तथा 24 मार्च को नंदगांव में लठामार होली है। होली की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे तत्कालीन …

Read More »

गोरखपुर में शिव मंदिर में सात दिन से शिवलिंग से लिपटा है सांप, लोग इसे मान रहे दैवीय चमत्‍कार

महाशिवरात्रि के दिन गोरखपुर के राप्ती तट स्थित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट पर बने शिव मंदिर में पहुंचा सांप बुधवार को सातवें दिन भी शिवलिंग से लिपटा रहा। भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को सांप नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है। हांसूपुर वार्ड के पार्षद संजय श्रीवास्तव ने बताया कि महाशिवरात्रि को मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सांप को देखा था। शिवलिंग से सांप के लिपटे होने की खबर पाकर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु शिवलिंग का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लोग यहां जल और फूल चढ़ा रहे हैं। भारी भीड़ के बावजूद सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। लोग इसे दैवीय चमत्‍कार मान रहे हैं। घाट पर हुई मां राप्ती की महाआरती राप्ती नदी के गुरु गोरक्षनाथ घाट पर गुरु गोरक्षनाथ आरती समिति की ओर से मां राप्ती की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। समारोहपूर्वक हुए आयोजन में मां गंगा और राप्ती के जयघोष और घंटा-घडिय़ाल की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। महाआरती के निर्धारित समय पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ घाट पर पहुंच गए। नगर विधायक डा. राधा …

Read More »

छोटे शहरों में भी गरीबों को रोजगार के मिलेंगे अवसर, अब CLC खोलने की तैयारी में है योगी सरकार

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत अब छोटे शहरों में भी शहरी आजीविका केंद्र (सीएलसी) खोलने की तैयारी है। यह केंद्र पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में खोले जाएंगे। इससे छोटे शहरों में भी गरीबों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। अभी तक सिर्फ नगर निगम वाले व पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में ही सीएलसी खोलने की व्यवस्था थी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के 17 नगर निगम वाले शहरों के अलावा उन शहरों में रहने वाले कामगारों को भी रोजी-रोटी से जोड़ने का काम होगा, जिनकी आबादी पांच लाख से अधिक है। वर्ष 2012 से सीएलसी के माध्यम से कामगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए शुरू की गई इस योजना से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए मानक में बदलाव किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि बड़े शहरों में तो कामगारों के लिए रोजगार के अन्य अवसर भी उपलब्ध होते हैं, लेकिन छोटे शहरों में अवसर सीमित हैं। जिससे छोटे शहरों में रहने वाले कामगारों को रोजगार तलाशने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इस समस्या को दूर करने …

Read More »

मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंचूंगा मैं तो एक माध्यम हूं, ये कुर्सी कार्यकर्ताओं की है : CM तीरथ सिंह रावत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, मैंने अफसरों को साफ कर दिया कि तुम किताब पढ़ो, मैं जनता के चेहरे पढूंगा। मुझे काम चाहिए, रिजल्ट चाहिए। वक्त कम है और चुनौती बड़ी है। तीरथ सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वह महानगर भाजपा की रैली के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने करीब एक घंटे के संबोधन में कार्यकर्ताओं की खूब वाहवाही बटोरी। तीरथ ने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंचूंगा। यह भाजपा में ही मुमकिन है। मैं तो एक माध्यम हूं, ये कुर्सी कार्यकर्ताओं की है। रैली में जुटी भीड़ कार्यकर्ताओं के दम पर है। मुझे यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि यह सबकुछ मेरी बदौलत है। उन्होंने कहा कि चारधाम की बैठक लेकर आ रहा हूं। मैंने अफसरों को साफ कर दिया कि ये किताबें किनारे रखो, हमें काम चाहिए। तुम किताब पढ़ो, हम जनता के चेहरे पढ़ेंगे। मैंने पूछा है कि हर घर में जो नल लगाएंगे, उसमें पानी होगा कि नहीं। …

Read More »

गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए

महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के पैर पसारने के चलते अब गुजरात के मंत्री ईश्वर पटेल में इसकी चपेट में आ गए हैं। हालांकि हाल ही में यानी 13 मार्च को ईश्वर पटेल ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, लेकिन वैक्सीन का असर 14 दिन बाद होता है, इसलिए डॉक्टर 14 दिन तक सावधानी बरतने की बात करते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ईश्वर पटेल में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। लक्षण दिखने के बाद ईश्वर पटेल ने अपना टेस्ट कराना उचित समझा और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि ईश्वर पटेल में कोरोना के सामान्य लक्षण थे और उन्होंने अभी कोरोना की पहली खुराक ली थी। मौजूदा समय में ईश्वर पटेल का इलाज अहमदाबाद के संयुक्त राष्ट्र मेहता अस्पताल में चल रहा है। वहीं गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अहमदाबाद के आठ इलाकों में दुकानें, मॉल और क्लब हाउस को रात दस बजे बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद, वड़ोदरा, राजकोट और …

Read More »

बिहार में दर्दनाक हादसा सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

बिहार के किशनगंज जिले में भयानक हादसा हो गया। दरअसल, जिले की सलाम कॉलोनी के एक घर में सोमवार तड़के एक रसोई गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे ने भयावह रूप ले लिया और आग लगने के कारण एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। आग की लपटों से एक ही परिवार के चार बच्चे और एक गृहस्वामी सहित पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि जब तक परिवार के सदस्य रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद खुद को संभालते, आग की लपटों ने जोर पकड़ते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान हादसे में घर के मुखिया की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश की। मृतकों की पहचान नूर आलम, उनकी 10 साल की बेटी तोहफा प्रवीण, आठ वर्षीय …

Read More »

कोरोना के चलते पंजाब सरकार राज्य में लागू करेगी सख्त नियम कानून, 1000 रुपये का जुर्माना

पंजाब में आने वाले कुछ दिन बाद बिना मास्क सार्वजनिक स्थल पर पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही एक पर्ची दी जाएगी जिसमें लिखा होगा कि अपने करीबी स्वास्थ्य केंद्र में अगले 24 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट कराएं। ऐसी स्थिति में इस टेस्ट का खर्च भी संबंधित व्यक्ति को ही वहन करना होगा। पंजाब सरकार कोविड संबंधी नियमों की सख्ती से पालना के लिए अब तक उठाए कदमों को और कड़ा करने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक और उसी दौरान कोविड संबंधी समीक्षा बैठक में कोविड-19 संबंधी एसओपी पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट बैठक में कुछ मंत्रियों ने जुर्माना राशि बढ़ाने की सलाह दी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया। उनका कहना था कि ऐसे कदम उठाए जाएं कि लोग कोरोना संबंधी खतरे की गंभीरता को खुद समझें और दूसरों को भी लापरवाही न बरतने के लिए प्रेरित करें। दूसरी तरफ, समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों की राय थी कि कोविड सैंपलिंग में तेजी लाते हुए इस कार्य को एसओपी …

Read More »

हरियाणा में कोरोना का कहर : 424 नए केस सामने आए, 4 की हुई मौत

हरियाणा में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को 424 नए केस आए, जबकि 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा। राज्य के सात जिलों में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। करनाल में संक्रमण सबसे अधिक फैल रहा है। उसके बाद गुरुग्राम, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला व फरीदाबाद हैं। सात जिलों में कोई नया केस नहीं आया, इनमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, पलवल, नूंह व चरखी दादरी शामिल हैं। अंबाला व करनाल में 1-1 व पानीपत में दो संक्रमितों की मृत्यु हुई है। संक्रमितों का रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक चल रहा था, जो कम होकर 97.81 पहुंच गया है। मृत्यु दर 1.12 फीसदी है। अभी प्रदेश में कोरोना के 2952 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को 18522 लोगों के नमूने कोरोना की जांच को लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि नए मामले बढ़ने पर निगरानी बढ़ाई गई है। टेस्टिंग भी बढ़ा रहे हैं। टीकाकरण में तेजी आई है। 520425 कोरोना योद्धाओं व अन्य को वैक्सीन लगाई गई है। अभी प्रदेश में 3073 लोगों की मौत कोरोना …

Read More »

“शुभेंदु को समाप्त करने के लिए ममता नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है : पिता शिशिर अधिकारी

पश्चिम बंगाल बीजेपी की नेता और सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी से उनके आवास पर मुलाकात की. शिशिर अधिकारी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के पिता है. शुभेंदु नंदीग्राम से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, लॉकेट चटर्जी ने मुलाकात के दौरान शिशिर अधिकारी से पूछा कि आखिर ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला क्यों लिया. लॉकेट चटर्जी के सवाल का जवाब देते हुए शुभेंदु अधिकारी के पिता ने कहा, “शुभेंदु को समाप्त करने के लिए. आप (बीजेपी) अभिषेक को समाप्त करना चाहते हैं, मैं (ममता) शुभेंदु को समाप्त कर दूंगी.” बता दें कि अभिषेक बनर्जी टीएमसी के सांसद होने के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं. चुनावी रैलियों में अभिषेक बनर्जी अक्सर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी की टॉप लीडरशिप के निशाने पर रहते हैं. बीजेपी नेताओं ने कई चुनावी रैलियों में कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक की एक “प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” की तरह काम करती है. गौरतलब है कि टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी के दोनों बेटे …

Read More »