काठमांडू,एजेंसी-15 जुलाई | भारत, नेपाल सीमा से संबंधित कुछ मुद्दों को सुलझाने तथा सीमा पर लगे खंभों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए महासर्वेक्षक स्तर पर एक सीमा कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गए हैं। नेपाल के अंग्रेजी समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ में मंगलवार को प्रकाशित एक रपट के मुताबिक , दोनों देशों के बीच हाल ही में बीडब्ल्यूजी बनाने पर राजनयिक स्तर पर बातचीत हुई है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काठमांडू यात्रा के दौरान इसकी प्रक्रिया के बारे में घोषणा होने की संभावना है। सुषमा स्वराज नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर 25 जुलाई को काठमांडू पहुंचेंगी। सुस्ता और कालापानी दो ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें लेकर भारत- नेपाल सीमा पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस समूह के तहत लंबे समय से टूटे पड़े सीमा स्तभों की मरम्मत की जाएगी और भारत- नेपाल सीमा के मानवरहित क्षेत्र डैश गज की सफाई भी होगी। जानकारी के मुताबिक, सीमा कार्यकारी समूह की पहली बैठक की मेजबानी नेपाल करेगा। दोनों पक्ष स्वीकृत नक्शे के मुताबिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और अतिक्रमण और अन्य विवादों …
Read More »मनमोहन सिंह को मानवाधिकार उल्लंघन मामले में जारी रहेगा संरक्षण : अमेरिका
वॉशिंगटन,एजेंसी-12 जुलाई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमेरिका में चल रहे कथित मानवाधिकार उल्लंघन मामले में कानूनी संरक्षण जारी रहेगा। यह जानकारी अमेरिकी न्याय विभाग ने अमेरिकी कोर्ट को दी है। न्याय विभाग ने गुरुवार को कोर्ट में कहा, भले ही मनमोहन सिंह अब शासनाध्यक्ष नहीं रहे। लेकिन उन्हें इस मामले में पहले से मिल रही छूट जारी रहेगी।’ यह मामला 1984 के सिख दंगों से जुड़ा है। सिख्स फॉर जस्टिस का कहना था कि प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने दंगों के दोषियों को शरण दी। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए। न्यूयॉर्क के संगठन एसएफजे ने याचिका दायर कहा था कि मनमोहन सिंह अब भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं। इसलिए छूट का प्रावधान उन पर लागू नहीं होता है।
Read More »भारत, श्रीलंका ने मछुआरों के मुद्दों पर चर्चा की
नई दिल्ली,एजेंसी-12 जुलाई। श्रीलंका के विदेश मंत्री जी.एल. पीरिस ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से यहां मुलाकात की और मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्षों ने मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और एक दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता महसूस की। अकबरुद्दीन ने कहा, “दोनों देशों ने महसूस किया कि समस्या के दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है और इसे आजीविका के एक मुद्दे के रूप में देखा जाना चाहिए।” सुषमा ने भारतीय मछुआरों को सौंपने के त्वरित दृष्टिकोण के लिए पीरिस को धन्यवाद दिया। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से 249 भारतीय मछुआरे श्रीलंका द्वारा रिहा किए जा चुके हैं।
Read More »भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध चाहते हैं ओबामा
नई दिल्ली,एजेंसी-12 जुलाई। अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें संदेश दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने को इच्छुक हैं. उन्होंने मोदी को सितंबर में वाशिंगटन की यात्रा करने का ओबामा का निमंत्रण पत्र सौंपा. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ओबामा ने मोदी को सितंबर में वाशिंगटन आने का न्योता दोहराया है और 21वीं सदी के लिए निर्णायक साझेदारी बनाने के लिए भारत-अमेरिका संबंधों पर मिलकर काम करने की इच्छा जताई है. बर्न्स ने ओबामा की भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने की इच्छा से अवगत कराया. इस संबंध का जोर अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों और विनिर्माण क्षेत्र होगा. बर्न्स ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा सुरक्षा में भारत का सहयोग चाहता है और समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित सुरक्षा सहयोग मजबूत करना चाहता है व अफगानिस्तान पर समन्वय एवं परामर्श का दायरा बढ़ने के साथ ही एशिया में सुरक्षा व समृद्धि के लिए और विस्तार से काम करना चाहता है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है …
Read More »इराक से 2200 भारतीय वतन वापसी को इच्छुक
नई दिल्ली,एजेंसी-7 जुलाई। संकटग्रस्त इराक से 2200 भारतीय वतन लौटना चाहते हैं. ऐसी इच्छा उन्होंने अधिकारियों के समक्ष व्यक्त की है. इनमें से 117 भारतीय रविवार देर रात नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. वे नजफ से इराक एयरवेज की उड़ान से रात करीब 2.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने रविवार को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसाग्रस्त इराक में मौजूद 2200 भारतीयों ने वतनवापसी की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि 1600 भारतीयों को वतन वापसी का टिकट मुहैया कराया गया है, जबकि 600 लोगों को इराक में उनकी कंपनियों ने टिकट मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि अगले 36 से 48 घंटों में बसरा और नजफ से दो विशेष विमान भारत के लिए उड़ान भरेंगे, जिसमें नजफ से करीब 200 भारतीय और बसरा से 286 भारतीय वतन लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि इराक में सुन्नी उग्रवादियों द्वारा बंधक बना ली गई 46 नर्से मुक्त किए जाने के बाद शनिवार को वतन लौटी हैं. वतनवापसी पर कोच्चि में उनका जोरदार स्वागत किया गया. केरल की नर्सों के साथ ही अन्य राज्यों की …
Read More »अमेरिका ने इराक में तैनात किए ड्रोन
वॉशिंगटन,एजेंसी-1 जुलाई।अमेरिका ने एक बार इराक में अपनी सैन्य मौजूदगी दर्ज कराते हुए लगभग 300 अतिरिक्त सैनिकों को वहां भेजने के साथ ही हेलीकॉप्टरों और ड्रोन विमानों की तैनाती की है। पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि इराक में अमेरिकी दूतावास और बगदाद अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगभग 200 सैनिक रविवार को बगदाद पहुंचे और 100 अन्य सैनिक इराक पहुंचने वाले है। इराक में अब सैनिकों समेत लगभग 750 सैन्यकर्मी है। ये सैनिक इराकी सेना की मदद के साथ साथ वहां अमेरिकी कर्मचारियों की सुरक्षा में भी लगे है। ओबामा प्रशासन ने इराक में इन सैनिकों की तैनाती इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी की मदद करने के प्रयासों के तहत की है। इराक में सुन्नी आतंकवादियां के संगठन आईएसआईएल द्वारा खुद को एक नई सत्ता इस्लामी स्टेट के रूप में घोषित करने के बाद तिकरित से उन्हें उखाड़ फेंकने की कोशिश तेज कर दी गई है। इराक में सेना और आईएसआईएल के बीच जारी इस भीषण लड़ाई में अमेरिका और रूस अपने-अपने तरीके से मदद दे रहे हैं। अमेरिका के …
Read More »किशोरों की हत्या के लिए हमास जिम्मेदार : इजरायल
जेरूशलम,एजेंसी- 1 जुलाई। इजरायल ने अपने लापता किशोरों का शव बरामद किए जाने के बाद उनकी हत्या के लिए फिलीस्तीनी इस्लामिक संगठन हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल के लापता किशोरों का शव सोमवार शाम पश्चिमी तट के फिलीस्तीनी प्रभुत्व वाले इलाके से बरामद हुआ। ये किशोर पिछले दो सप्ताह से लापता थे। इजरायल ने हमास पर इनके अपहरण का आरोप लगाया था। अब वह इनकी हत्याओं के लिए भी हमास को दोषी ठहरा रहा है। किशोरों का शव बरामद किए जाने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई और कहा, ”इन हत्याओं के लिए हमास दोषी है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। जानवरों ने हमारे किशोरों का अपहरण किया और निर्ममतापूर्वक उनकी हत्या कर दी। हमारा दिल खून के आंसू रो रहा है, पूरा देश रो रहा है।” इजरायल के अन्य नेताओं ने भी नेतन्याहू का समर्थन करते हुए हमास के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। इजरायल के राष्ट्रपति सिमॉन परेज ने कहा, ”हमें बेहद दुखद समाचार मिला है, इजरायल के लोग अपने युवाओं की असमय मौत से दुखी हैं। हम इसके …
Read More »इराक में आतंकियों ने किया नया देश घोषित
बगदाद,एजेंसी-30 जून। इराक के सुरक्षा बलों ने सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित में आज जवाबी हमला तेज कर दिया जबकि सुन्नी आतंकवादियों के संगठन का नेतृत्व करने वाले जिहादियों ने अपने नियंत्रण वाले इलाकों में ‘खलीफा का शासन’ घोषित कर एक नए देश की घोषणा कर दी। बहरहाल रूस ने संकट में फंसे बगदाद को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की है। इराक में पिछले कुछ हफ्ते से चल रहे संकट के दौरान एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। विश्व के नेताओं ने चेतावनी दी है कि सांप्रदायिक रूप से बंटे वर्गों के बीच संघर्ष का सैन्य समाधान नहीं हो सकता। चौतरफा घिरे प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि संकट को खत्म करने के लिए राजनीतिक समाधान आवश्यक है वहीं उनके सुरक्षा प्रवक्ता का कहना है कि तिकरित अभियान न केवल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि सुरक्षा बलों के नैतिक मनोबल को ऊंचा करने के लिए भी आवश्यक है। नया सुन्नी इस्लामी देश घोषित : अल कायदा से अलग हुए समूह ने अपने नियंत्रण वाले इलाके को औपचारिक …
Read More »इराक सरकार का तिरकित पर कब्जे का दावा
बग़दाद,एजेंसी-30 जून। इराकी सरकार ने दावा किया है कि सेना ने आईएसआईएस के आतंकवादियों को खदेड़ते हुए तिरकित शहर पर फिर से कब्जा जमा लिया है. तिरकित पर नियंत्रण पाने के लिए सेना ने शनिवार को अभियान शुरू किया था और आतंकवादियों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे. इधर नई दिल्ली में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी मुल्कों में तैनात भारत के राजदूतों और भारत में तैनात खाड़ी मुल्कों के राजदूतों की बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने इराक के हिंसा ग्रस्त इलाकों से भारतीयों को निकालने के बारे में बातचीत की. बीबीसी के मुताबिक, इराक की सरकारी टीवी चैनल ने दावा किया है कि सेना ने तिकरित के गवर्नर निवास पर काबू पा लिया है और संघर्ष के दौरान आईएसआईएस के 60 लड़ाके मारे गए हैं. दूसरी तरफ, इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड अल शाम (आईएसआईएस) के एक प्रवक्ता ने भारी हिंसा की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि सेना का हमला नाकाम हुआ है. आईएसआईएस के सुन्नी जेहादियों ने इसी महीने 11 जून को उत्तरी और पश्चिमी इराक के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर …
Read More »खालिदा जिया से मुलाकात करेंगी सुषमा स्वराज
ढाका,एजेंसी-25 जून | भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया से मुलाकात करेंगी। ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ वेबसाइट के मुताबिक, बीएनपी प्रमुख के प्रेस सचिव मारुफ कमाल खान ने मंगलवार रात संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थान और समय की घोषणा बाद में की जाएगी। सुषमा बुधवार को तीन दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर ढाका पहुंच रही हैं। खान ने कहा, “बीएनपी भारत के साथ दोस्ताना संबंध बरकरार रखना चाहती है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने अक्टूबर 2013 में भारत यात्रा के दौरान सुषमा से मुलाकात की थी।” उन्होंने कहा, “बीएनपी को उम्मीद है कि दिल्ली की नई सरकार के दौरान दोनों देशों के संबंधों में प्रगति होगी। हमें उम्मीद है कि भारत के लोकतांत्रिक चुनाव में जो बदलाव हुआ है वह बांग्लादेश के लिए नए क्षितिज को खोलेगा।”
Read More »