नई दिल्ली,(एजेंसी)25दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। फ़ाइल फ़ोटो मोदी ने कहा,‘‘ उनके जन्मदिन पर, मैं श्री नवाज शरीफ को शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज 64 साल के हो गए।
Read More »बलूचिस्तान के बाजार में विस्फोट, 27 लोग घायल
कराची,(एजेंसी)24दिसंबर । पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में आज रात हुए विस्फोट में कम से कम 27 लोग घायल हो गए। यह धमाका लियाकत बाजार के निकट प्रिंस रोड पर एक दुकान के बाहर हुआ। प्रतिकात्मक फ़ोटो कैपिटल सिटी पुलिस ऑफिसर (सीसीपीओ) क्वेटा रज्जाक चीमा के मुताबिक बम एक मोटरसाइकिल में रखा गया था जो दुकान के बाहर खड़ी थी। उन्होंने कहा कि विस्फोट में आम लोगों को निशाना बनाया गया। इस हमले में कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के मुताबिक घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। कुछ स्थानीय टीवी चैनलों की रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुयी है। अब तक किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Read More »पाकिस्तान में 500 आतंकवादियों में से 55 को सूली पर टांगने की तैयारी
इस्लामाबाद/ नई दिल्ली,(एजेंसी) 22 दिसंबर । पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए 500 आतंकवादियों में से 55 को सूली पर टांगने की तैयारी हो रही है। मौत की सजा पर 2008 में लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त करने और उनकी दया याचिका खारिज होने के बाद उन्हें फांसी देने की तैयारियां चल रही हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति मनमून हुसैन ने 55 आतंकवादियों की दया याचिका खारिज कर दी, जिससे मंत्रालय की तरफ से ब्लैक वारंट जारी करने का रास्ता साफ हो गया। वर्ष 2012 से ही कई दया याचिकाएं लंबित हैं क्योंकि फांसी पर रोक लगे होने के कारण पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा कि 500 से ज्यादा आतंकवादियों को अदालतों ने मौत की सजा दे रखी है, उन्हें सूली पर टांगने की तैयारी है। पेशावर स्कूल नरसंहार के बाद सरकार ने मौत की सजा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था। नरसंहार में 148 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर बच्चे थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को लटकाए जाने …
Read More »ओबामा के वाराणसी दौरे का प्लान बना रही मोदी सरकार
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आने वाले हैं। ऐसे में मोदी सरकार चाहती है कि उनके हर एक मिनट का बेहतर उपयोग हो सके। इसके लिए अमेरिकी और भारतीय अफसर काम में जुटे हैं। ओबामा के साथ मोदी (फाइल फोटो) अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार और व्हाइट हाउस ओबामा के वाराणसी दौरे का प्लान तैयार कर रहे हैं। वैसे इसकी उम्मीद बेहद कम ही नजर आ रही है, लेकिन व्हाइट हाउस भारत के सेंटीमेंट को ठेस भी नहीं पहुंचाना चाहता है। ओबामा अगले साल होने वाले शॉर्ट ट्रिप में वाराणसी जाते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताइगा, लेकिन इस खबर से यह बात एक बार फिर साफ हो गई है कि पीएम मोदी डिप्लोमेसी को ‘दिल्ली सेंट्रिक’ नहीं रखना चाहते हैं।
Read More »पाकिस्तान में फजलुल्ला का गिरफ्तारी वॉरंट जारी
फजलुल्ला। फाइल फोटो कराची,(एजेंसी)20 दिसंबर । पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने शनिवार को पाकिस्तान तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला समेत आठ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया। इन लोगों के खिलाफ जून में कराची हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमले के मामले में गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया। कराची की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने फजलुल्ला, पूर्व टीटीपी प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद और छह अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने पुलिस के आरोप पत्र दायर करने के बाद वॉरंट जारी किया।कराची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को आतंकवादियों ने आठ जून को घेर लिया था। पूरी रात चली मुठभेड़ में 10 आतंकवादियों समेत कम से कम 37 लोग मारे गए थे। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे पर दुस्साहसिक हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था कि यह हमला टीटीपी के पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। महसूद इस साल की शुरूआत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। आतंकवादियों ने हवाई अड्डे …
Read More »पाकिस्तानी सेना ने मारे 28 और आतंकवादी
इस्लामाबाद पेशावर,(एजेंसी)20 दिसंबर । पाकिस्तानी सेना ने पेशावर स्कूल नरसंहार के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। सेना ने पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में 28 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, जेट लड़ाकू विमानों ने खैबर की तिराह घाटी में आतंकवादियों के 7 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस दौरान 21 आतंकवादी मारे गए। मंगलवार के पेशावर हमले के बाद से अब तक 152 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यूएस ड्रोन ने 6 मारे : अमेरिकी ड्रोन ने 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल में लोआरा मंडाई इलाके में ड्रोन ने आतंकवादियों के ठिकाने पर मिसाइल दागे। ये आतंकवादी हाफिज गुल बहादुर गुट के थे। हमले में स्थानीय कमांडर मुस्तफा भी मारा गया। पेशावर स्कूल नरसंहार, जिसमें ज्यादातर बच्चों सहित 148 लोग मारे गए थे, के बाद पाकिस्तान में यह पहला ड्रोन हमला था। पाकिस्तान अमेरिकी ड्रोन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताकर इनका विरोध करता रहा है।
Read More »नहीं छूटेगा आतंकी लखवी, कड़े एतराज के बाद पाकिस्तान ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली,(एजेंसी)19 दिसंबर । मुंबई हमले का आरोपी लश्कर-ए-तैय्यबा का पाकिस्तानी आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी अब जेल से नहीं छूटेगा। कल पाकिस्टान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने लखवी को जमानत दे दी थी, लेकिन लखवी की जमानत पर भारत के कड़े एतराज के बाद पाकिस्तान ने लखवी को फिर से हिरासत में ले लिया है। कानून व्यवस्था की आड़ लगाकर लखवी पर शांति भंग करने के आरोप में नई धारा लगाई गई है और लखवी को जेल में ही रखने का फैसला हुआ है। पाकिस्तान सरकार उसकी जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने का भी फैसला किया है। लखवी की जमानत को चुनौती देगी पाक सरकार 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी को 5 लाख के मुचलके पर पाकिस्तान में कल जमानत मिल गई थी। जकीउर को जमानत मिलने के पीछे पाकिस्तान सरकार के वकील का कोर्ट में वक्त पर नहीं पहुंच पाना माना जा रहा है जिसकी वजह से लखवी को जमानत दे दी गई थी। #PakWithIndiaNoToLakhviBail # के साथ भारत के समर्थन में पाक की अवाम लखवी को मिली ज़मानत पर भारत के गृह …
Read More »ब्रिस्बेन टेस्ट: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया-71/1
स्टीवन स्मिथ ब्रिस्बेन/ नई दिल्ली,(एजेंसी)19 दिसंबर । टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 71 रन बना लिए। मैच का स्कोरकार्ड… टीम इंडिया ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में मुरली विजय का विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए। भारत की पहली पारी के 408 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 505 रन बनाए थे। भारत इस लिहाज से अभी 26 रन से पिछड़ रहा है। शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रनों पर नाबाद लौटे. धवन ने 65 गेंदों पर दो चौके लगाए, जबकि अपने अब तक के टेस्ट करियर में 2000 रनों से मात्र एक रन पीछे पुजारा ने 35 गेंदों पर दो चौके जड़े। दोनों के बीच अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है। भारत ने 23 ओवर का सामना किया है। पहली पारी के हीरो विजय …
Read More »ब्रिस्बेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के 97 रनों की बढ़त के जवाब में भारत की अच्छी शुरूआत
ब्रिस्बेन/ नई दिल्ली,(एजेंसी)19 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में मुरली विजय का विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी के 408 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 505 रन बनाए थे। भारत इस लिहाज से अभी 26 रन से पिछड़ रहा है। शिखर धवन 26 और चेतेश्वर पुजारा 15 रनों पर नाबाद लौटे। धवन ने 65 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं जबकि अपने अब तक के टेस्ट करियर में 2000 रनों से मात्र एक रन पीछे पुजारा ने 35 गेंदों पर दो चौके जड़े हैं। दोनों के बीच अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है। भारत ने 23 ओवर का सामना किया है। पहली पारी के हीरो विजय का विकेट 41 के कुल योग पर मिशेल स्टार्क ने लिया. विजय ने 39 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 144 रन बनाकर भारत को मजबूती प्रदान की थी। इससे पहले, …
Read More »INDvsAUS: रोजर्स-स्मिथ की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 200 के पार, भारत को विकेटों की दरकार
ब्रिसबेन/ नई दिल्ली,(एजेंसी)18 दिसंबर । निचले क्रम के विकेट जल्दी गंवाने के कारण भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई लेकिन उमेश यादव ने तीन विकेट जल्दी लेकर टीम को मैच में लौटा दिया। अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 311 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आखिरी छह विकेट 97 रन पर गंवा दिये। भारतीय टीम 109. 4 ओवर में 408 रन पर आउट हो गई। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जोश हेजलवुड ने 68 रन देकर पांच विकेट लिये। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 52 ओवर में चार विकेट 221 रन पर गंवा दिये। दूसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म करना पड़ा। मेजबान टीम अभी भी 187 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है। कप्तान स्टीवन स्मिथ 88 गेंद में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं दूसरे छोर पर मिशेल मार्श ने सात रन बना लिये हैं। इससे पहले क्रिस रोजर्स ने 79 …
Read More »