Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> ओबामा के वाराणसी दौरे का प्लान बना रही मोदी सरकार

ओबामा के वाराणसी दौरे का प्लान बना रही मोदी सरकार


नई दिल्ली,(एजेंसी)22 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आने वाले हैं। ऐसे में मोदी सरकार चाहती है कि उनके हर एक मिनट का बेहतर उपयोग हो सके। इसके लिए अमेरिकी और भारतीय अफसर काम में जुटे हैं।

obama_650_122214094859
ओबामा के साथ मोदी (फाइल फोटो)

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार और व्हाइट हाउस ओबामा के वाराणसी दौरे का प्लान तैयार कर रहे हैं। वैसे इसकी उम्मीद बेहद कम ही नजर आ रही है, लेकिन व्हाइट हाउस भारत के सेंटीमेंट को ठेस भी नहीं पहुंचाना चाहता है।

ओबामा अगले साल होने वाले शॉर्ट ट्रिप में वाराणसी जाते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताइगा, लेकिन इस खबर से यह बात एक बार फिर साफ हो गई है कि पीएम मोदी डिप्लोमेसी को ‘दिल्ली सेंट्रिक’ नहीं रखना चाहते हैं।


Check Also

रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली बंपर भर्तियां, करे अप्लाई

रेलवे भर्ती सेल उत्तर मध्य रेलवे की 1664 एसीटी अपरेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन अवधि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *