नई दिल्ली,(एजेंसी)22 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आने वाले हैं। ऐसे में मोदी सरकार चाहती है कि उनके हर एक मिनट का बेहतर उपयोग हो सके। इसके लिए अमेरिकी और भारतीय अफसर काम में जुटे हैं।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मोदी सरकार और व्हाइट हाउस ओबामा के वाराणसी दौरे का प्लान तैयार कर रहे हैं। वैसे इसकी उम्मीद बेहद कम ही नजर आ रही है, लेकिन व्हाइट हाउस भारत के सेंटीमेंट को ठेस भी नहीं पहुंचाना चाहता है।
ओबामा अगले साल होने वाले शॉर्ट ट्रिप में वाराणसी जाते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताइगा, लेकिन इस खबर से यह बात एक बार फिर साफ हो गई है कि पीएम मोदी डिप्लोमेसी को ‘दिल्ली सेंट्रिक’ नहीं रखना चाहते हैं।