नई दिल्ली,(एजेंसी)25 अगस्त। जीएसटी बिल को संसद से पास कराने को लेकर केंद्र ने विशेष सत्र आहूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। लगभग 20 मिनट की इस मुलाकात में दोनों नेताअों ने सत्र को लेकर अपने विचार रखे। इस मामले में अंतिम फैसला अगले हफ्ते तक लिया जा सकता है। बाद में नायडू ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनके आवास पर मुलाकात की।
Read More »ललितगेट पर कांग्रेस ने पूछे सात सवाल, पीएम दे सकते हैं जवाब
नई दिल्ली,(एजेंसी)12 अगस्त। लोकसभा में बुधवार को शुरुआती अवरोध के बाद आखिरकार ललित मोदी के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई। स्पीकर ने इस पर चर्चा के लिए ढाई घंटे का समय दिया है। चर्चा शुरू होते ही सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि यह सब जानते हैं कि सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद की है। अगर मानवता के आधार पर भी मदद करनी थी तो कानून के अंतर्गत करतीं। सुषमा ने ललित की सबकुछ जानते हुए मदद की है। उन्होंने गलती की है, इसलिए हम उनका इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हंगामे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम चाहते हैं चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री मौजूद हों, ताकि हमें संतुष्टि हो कि वो इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई करना चाहते हैं या नहीं। सदन नहीं चल पाने का कोई जिम्मेदार है तो वो हैं प्रधानमंत्री। सदन में चर्चा के दौरान पीएम का मौजूद होना जरूरी। अगर वह नहीं सुनना चाहते तो ठीक है। इस दौरान सड़गे द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मुद्दा उठाने पर …
Read More »हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली,(एजेंसी)12 अगस्त। संसद के दोनों सदनों में बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्ष ने नारेबाजी भी की। हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी गई। इस बीच, सुषमा स्वराज ने कहा है कि स्थगन प्रस्ताव पर सरकार चर्चा के लिए तैयार हो गई हैं। इधर, मल्लिकार्जुन खगड़े का कहना है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हों। संसद के मॉनसून सत्र के सिर्फ दो दिन बचे है। विपक्ष के हंगामे के चलते जीएसटी जैसे अहम बिल अटके हुए हैं। संसद में मंगलवार को भी जोरदार हंगामा हुआ, जिसकी वजह से कोई कामकाज नहीं हो पाया। हंगामे के चलते राज्य सभा में जीएसटी बिल पर चर्चा नहीं हो पायी। आज संसद सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस और वाम दलों से जीएसटी बिल पास करने की प्रक्रिया में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए जीएसटी बिल का पास होना जरूरी है। वित्त मंत्री अरुण …
Read More »मॉनसून सत्र के दो दिन शेष, GST पास कराने को सरकार आज झोंकेगी ताकत
नई दिल्ली,(एजेंसी)12 अगस्त। संसद के मॉनसून सत्र के सिर्फ दो दिन बचे है। विपक्ष के हंगामे के चलते जीएसटी जैसे अहम बिल अटके हुए हैं। संसद में मंगलवार को भी जोरदार हंगामा हुआ जिसकी वजह से कोई कामकाज नहीं हो पाया। हंगामे के चलते राज्य सभा में जीएसटी बिल पर चर्चा नहीं हो पायी। आज संसद सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस और वाम दलों से जीएसटी बिल पास करने की प्रक्रिया में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए जीएसटी बिल का पास होना जरूरी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ किया कि सरकार पीछे नहीं हटेगी और सरकार हर राजनैतिक व संवैधानिक कोशिश करेगी। राज्यसभा में आज जीएसटी बिल पर चर्चा हो सकती है। राज्य सभा में इस बिल पर चर्चा दोपहर 2 बजे शुरु हो सकती है। कांग्रेस के भारी विरोध और हंगामे के बीच सरकार ने जीएसटी विधेयक को राज्यसभा में पेश तो किया, लेकिन आगे बढ़ाने में नाकाम रही। कांग्रेस के रवैये पर तीखा प्रहार करते हुए वित्त मंत्री …
Read More »भाजपा का पलटवार ,बहस से भाग रहा है विपक्ष
नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष ने ललित मोदी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन दिनभर के लिए स्थगित कर देना पड़ा। सदन में कांग्रेस के व्यवहार पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष सदन मेें बहस से भाग रही है। कांग्रेस अपने स्टैंड को लेकर स्पष्ट नहीं है, उसे मालूम है कि यदि सदन में बहस हुई तो उनके आरोप की कलई खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने स्टैंड को हमेश बदलते रहती है इसीलिए लोगों ने भी अपना रुख बदल लिया। इससे पहले, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ललित मोदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी किए सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्हाेंने इस संबंध में सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन में हंगामा थमता न देख सभापति ने दिनभर के लिए स्थगित कर दी। उधर, लोकसभा में मृतक सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन …
Read More »रास की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित, इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष
नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष ने ललित मोदी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ललित मोदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी किए सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्हाेंने इस संबंध में सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन में हंगामा थमता न देख सभापति ने दिनभर के लिए स्थगित कर दी। उधर, लोकसभा में मृतक सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई तो सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इससे पीछे हट रहा है। वे चर्चा नहीं केवल अवरोध उत्पन्न करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ललित मोदी मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वयं अपना पक्ष सदन में रखने को तैयार हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वराज ने ट्विटर पर …
Read More »ललितगेट पर हंगामे के बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। मानसून सत्र के पहले दिन आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। राज्यसभा में विपक्ष ने ललित मोदी मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ललित मोदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी किए सभी वादे झूठे साबित हो रहे हैं। उन्हाेंने इस संबंध में सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामा थमता न देख सभापति हामिद अंसारी ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उधर, लोकसभा में मृतक सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि कल अच्छे माहौल में सर्वदलीय बैठक हुई। सहयोग के लिए सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं। विपक्ष ने संसद में काम का भरोसा दिया है। हम चाहते हैं कि सब मिलकर महत्वपूर्ण फैसलें लें। उम्मीद है कि इस सत्र में अच्छे और अधिक निर्णय होंगे। प्रधानमंत्री मोदी …
Read More »दिल्ली में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिले मांझी, साधु यादव ने किया समर्थन
नई दिल्ली,(एजेंसी) 15 फरवरी । बिहार की राजनीति में नित नए समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी जारी है। रविवार को अमित शाह के बेटे के रिसेप्शन में शरीक होने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिलचस्प यह है कि राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिम बंगाल हाउस में उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भी मुलाकात की है, जबकि लालू प्रसाद के साले साधु यादव ने मांझी का समर्थन किया है. साधु ने कहा कि लालू आज सामंती ताकतों से साथ खड़े हो गए हैं, लेकिन 20 फरवरी को मांझी अपना बहुमत जरूर सिद्ध करेंगे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बहुत पहले ही आरजेडी से निकाले जा चुके साधु यादव ने कहा, ‘अगर मांझी बहुमत सिद्ध नहीं कर सके तो जनता के बीच जाएंगे।’ दूसरी ओर जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर हमला किया गया। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राज्यपाल सुशील मोदी की भाषा बोल रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘गर्वनर नीतीश के खिलाफ आपत्तिजनक बयान और …
Read More »