हाजीपुर,(एजेंसी)21 जुलाई। विधानसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है। राजनीतिक रंग धीरे-धीरे परवान चढऩे लगा है। गठबंधन ने भी करीब-करीब आकार ले लिया है। नए समीकरण के साथ एक ओर एनडीए तो दूसरी ओर महागठबंधन मैदान में है। सीटों को लेकर अंदर ही अंदर रणनीति बननी शुरू हो गई है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी दिग्गजों ने खुद एवं परिवार के सदस्यों के लिए सीट का चयन कर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इन सबके बीच बगावत का दौर भी शुरू हो गया है। टिकट को लेकर आम और खास के बीच राजनीतिक जंग भी शुरू हो गई है। एक नजर बगावत के वर्तमान स्वरूप पर। स्थानीय निकाय से हाल ही में हुआ विधान परिषद का चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। यह विधानसभा का सेमीफाइनल माना गया था। अनुमान के अनुरूप मुकाबला महागठबंधन एवं एनडीए के बीच ही हुआ। महागठबंधन के उम्मीदवार सुबोध कुमार राय ने वैशाली की सीट पर जीत दर्ज कराई। इस पूरे मामले में बगावत की खास भूमिका रही। एनडीए के उम्मीदवार अजय कुशवाहा के खिलाफ भाजपा के बागी प्रत्याशी राजेश कुमार …
Read More »