नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। करीब सात साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान पकड़े गए आमिर अजमल कसाब के बाद अब दूसरा जिंदा पाकिस्तानी आतंकी सुरक्षा बलों के हाथ आया है। कसाब से मिलती-जुलती शक्ल वाले मुहम्मद नावेद के पकड़े जाने से आतंकवाद पर पाकिस्तान का खूनी खेल एक बार फिर बेनकाब हो गया है। पाकिस्तानी आतंकियों ने बुधवार सुबह ऊधमपुर से 17 किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले को निशाना बनाया। इसमें दो जवान शहीद हो गए और 14 घायल हो गए। बीएसएफ जवानों ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को मार गिराया। दूसरा आतंकी नजदीकी गांव कित्थर की ओर भाग निकला। वहां पर उसने पांच ग्रामीणों को बंधक बना लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। इस बीच बंधक बनाए गए ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए आतंकी को दबोच लिया। मारे गए आतंकी का नाम मोमिन खान था। वह पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला था। रॉकी और शुभेंदु हुए शहीद आतंकी हमले में कांस्टेबल रॉकी और शुभेंदु राय शहीद हो गए। घायल जवानों के नाम- मोहन लाल, …
Read More »खूनी खेल से पहले कासिम ने पत्नीटॉप में बिताई थी रात
श्रीनगर,(एजेंसी)06 अगस्त। ऊधमपुर के पास नरसू-समरोली में खूनी खेल खेलने से पूर्व लश्कर आतंकी नावेद और उसके साथी मोमिन ने रात पर्यटनस्थल पत्नीटॉप में गुजारी। हमले को अंजाम देने के लिए निकलने से पहले उन्होंने नमाज भी अदा की। यह खुलासा खुद नावेद उर्फ कासिम उर्फ उस्मान ने पूछताछ में किया है। नावेद ने अपनी पूछताछ में सेना द्वारा इस साल उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ के शून्य के स्तर पर पहुंचने के दावे की पोल खोलने साथ यह भी साबित कर दिया कि लश्कर का मोस्ट वांटेंड आतंकी अबु कासिम अभी भी कश्मीर में चुपचाप अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। सूत्रों ने बताया कि ऊधमपुर हमले की साजिश कश्मीर में रची है। इसका सूत्रधार जम्मू कश्मीर में लश्कर का मोस्ट वांटेड अबु कासिम ही है। पूछताछ में नावेद ने खुलासा किया कि उसे व नोमान उर्फ मोमिन को गत मंगलवार को अबु कासिम ने ही कुलगाम से एक ट्रक में बैठाया था। इस ट्रक में फल लदे हुए थे। रात को वह पत्नीटॉप में रुके और सुबह ही समरोली के पास पहुंचे। हमले वाली जगह से करीब 500 …
Read More »