नई दिल्ली,(एजेंसी)25 अगस्त। कश्मीर के मुद्दे पर भारत के साथ एनएसए स्तर की बातचीत रद्द करने के लिए नवाज शरीफ सरकार को पाकिस्तान के भीतर भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश अखबारों ने अपने संपादकीय और संपादकीय पेज पर छपे विशेषज्ञों की राय में नवाज शरीफ सरकार को आड़े हाथ लिया है। शरीफ सरकार की सबसे अधिक आलोचना उफा समझौते में कश्मीर का उल्लेख नहीं करने और बाद में आइएसआइ व सेना के दबाव में इस मुद्दे पर अडऩे को लेकर हो रही है। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार ‘द डॉन’ के संपादकीय पेज पर छपे लेख के शीर्षक में ही बातचीत रद्द करने के लिए सीधे तौर पर नवाज शरीफ को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसी अखबार में काम करने वाले सिरिल अलमेडा ने लिखा है कि इस वक्त पर कश्मीर मुद्दे को उठाने का कोई तुक नहीं था। उनके अनुसार उफा में भारत की शर्त के आगे झुकते हुए शरीफ कश्मीर को छोड़कर आतंकवाद पर बात करने के लिए राजी हो गए थे। लेकिन वापस लौटने के बाद सेना और आइएसआइ का दबाव झेल नहीं …
Read More »मैगजीन ने बजाया मोदी का बैंड, तारिफ भी, आलोचना भी
नयी दिल्ली। 25 मई को मोदी सरकार के 1 साल पूरे होने जा रहे है। इस मौके को खास बनाने के लिए भाजपा की पूरी टीम जुटी हुई है। पूरे देश में भाजपा मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम कर अपनी उपलब्धिपयां गिनवाने में लगी है तो दूसरी तरह ब्रिटेन की नामी अंग्रेजी मैगजीन ने मोदी के कामकाज का लेखा-जोखा कर मोदी पर कवर पेज छापी है। ब्रिटेन की जानी-मानी मैगजीन ‘द इकॉनमिस्ट’ ने भी मोदी सरकार की जांच पड़ताल कर कवर स्टोरी छापी है। मैगजीन में मोदी सरकार की आलोचना और सराहना दोनों की है। [ सर्वेश्रेष्ठ पीएम बनते मोदी, जानिए उनकी 10 खास उपलब्धियां ] मैगजीन ने लिखा है कि पिछले साल मोदी जिन अच्छे दिनों की बात कर के सत्ता में आए थे उनकी रफ्तार उतनी नहीं है जिनती होनी चाहिए। मैगजीन ने मोदी को ‘वन मैन बैंड’ की संज्ञा देते हुए उनकी ऐसी तस्वीर छापी है जिसमें मोदी बहुत से संगीत वाद्य़ यंत्रों के साथ दिख रहे हैं। मोदी की तारिफ मैगजीन ने ना केवल मोदी की आलोचना की बल्कि …
Read More »