पटना,(एजेंसी)25 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पटना पहुंचे। वहां उन्होंने वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 76 हजार करोड़ की कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार हमेशा केंद्र की विकास योजनाओं में हिस्सेदार रहा है। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार बिहार आने पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने बिहार के लिए विभिन्न योजनाएं देने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार ने आइआइटी के लिए उपयुक्त जगह दी। बिहार में आइआइटी को जो सुविधाएं दी गईं, वो सर्वश्रेष्ट हैं। राज्य सरकार ने 500 एकड़ जमीन का इंतजाम किया। नीतीश कुमार ने सुझाव दिया कि कि 500 एकड़ में फैले इस परिसर में कुछ ही विषयों की पढ़ाई हो रही है, अब इसकी शाखाएं बढ़ानी चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, एयरोस्पेस, आर्किटेक्टर, एग्रीकल्चर और प्योर साइंस की पढ़ाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, भुकंप पर भी आइआइटी पटना में काम होना चाहिए। अगर इस विषय पर ध्यान दिया गया तो देश की युवा पीढ़ी और देश …
Read More »पटना के वेटनरी कॉलेज मंच पर एक साथ नीतीश-मोदी
पटना,(एजेंसी)25 जुलाई। 14 साल बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। आइबी के अलर्ट के बाद उनकी पुख्ता सुरक्षा को लेकर रात से ही पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा। आज सुबह 10.07 बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे वहां से वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। प्रधानमंत्री वहां करीब एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वेटनरी कॉलेज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ बैठे नजर आए। वहां उन्होंने 76 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल, सुशील मोदी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिंहा भी मंच पर हैं। पुरानी योजनाओं को रीपैकेजिंग कर रहे मोदी – नीतीश : प्रधानमंत्री से मिलने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी पुरानी योजनाओं को रीपैकेजिंग करके पेश कर रहे हैं। काले धन के मामले …
Read More »परिवर्तन रैली : उम्मीदों की जमीन पर एक और आजमाइश
पटना,(एजेंसी)24 जुलाई। उस रैली (03 मार्च, 2014 को) में जुटी भीड़ के गुणांक पर चुनावी नतीजों का आकलन किया गया था। प्रति लोकसभा क्षेत्र तीन लाख वोटों की उम्मीद बंधी थी, जबकि त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति में जीत के लिए 30 प्रतिशत वोट पर्याप्त माने गए थे। लोकसभा के पिछले चुनाव में वह गणित भाजपा के लिए मुफीद साबित हुआ। हाजीपुर और बेगूसराय को जोड़कर उत्तर बिहार की कुल जमा 18 सीटें राजग की झोली में चली गईं। तब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उस रैली ने उत्तर बिहार में भाजपा की जीत की राह प्रशस्त कर दी थी। एक बार फिर उसी तरीके से जीत का इतिहास दोहराने की कवायद है। इस बार चुनाव विधानसभा का है। भाजपा के लिए सर्वाधिक संभावना उस उत्तर बिहार में ही है, जिसके दामन में मिथिलांचल भी सिमटा हुआ है। स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद के हालिया चुनाव में मिथिलांचल ने जिस तरीके से समाजवादियों को चित किया है, उससे भाजपा की बांछें खिली हुई हैं। शायद उसी का दम है कि 25 जुलाई को प्रस्तावित ‘परिवर्तन रैली’ के ऐतिहासिक …
Read More »विधानसभा चुनाव : हाजीपुर में फिर तैयार हो रही बगावत की जमीन
हाजीपुर,(एजेंसी)21 जुलाई। विधानसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है। राजनीतिक रंग धीरे-धीरे परवान चढऩे लगा है। गठबंधन ने भी करीब-करीब आकार ले लिया है। नए समीकरण के साथ एक ओर एनडीए तो दूसरी ओर महागठबंधन मैदान में है। सीटों को लेकर अंदर ही अंदर रणनीति बननी शुरू हो गई है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी दिग्गजों ने खुद एवं परिवार के सदस्यों के लिए सीट का चयन कर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इन सबके बीच बगावत का दौर भी शुरू हो गया है। टिकट को लेकर आम और खास के बीच राजनीतिक जंग भी शुरू हो गई है। एक नजर बगावत के वर्तमान स्वरूप पर। स्थानीय निकाय से हाल ही में हुआ विधान परिषद का चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। यह विधानसभा का सेमीफाइनल माना गया था। अनुमान के अनुरूप मुकाबला महागठबंधन एवं एनडीए के बीच ही हुआ। महागठबंधन के उम्मीदवार सुबोध कुमार राय ने वैशाली की सीट पर जीत दर्ज कराई। इस पूरे मामले में बगावत की खास भूमिका रही। एनडीए के उम्मीदवार अजय कुशवाहा के खिलाफ भाजपा के बागी प्रत्याशी राजेश कुमार …
Read More »बिहार विधान परिषद चुनाव में भाजपा की बल्ले-बल्ले, 12 सीटों पर कब्जा
पटना,(एजेंसी)08 जुलाई। बिहार के विधान परिषद चुनाव में भाजपा की बल्ले-बल्ले रही। 24 सीटों पर राज्यभर में हुए चुनाव में भाजपा ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया। एक उम्मीदवार निर्दलीय था, जिसे भाजपा ने समर्थन दिया था। वहीं 11 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। महागठबंधन का इस चुनाव में खास असर देखने को नहीं मिला। जदयू ने पांच सीटों पर कब्जा किया जबकि राजद तीन सीटों पर अपनी उपस्थिति बना सकी। वहीं कांग्रेस एक सीट पर काबिज हुई। एनडीए के घटक दल एलजेपी ने एक सीट पर जीत दर्ज की। पटना की सीट निर्दलीय प्रत्याशी के झोली में गिरी। इनको मिली जीत… भाजपा (11 की जीत) छपरा से भाजपा के सच्चिदानंद। औरंगााबाद से भाजपा के राजन सिंह। गोपालगंज से भाजपा के आदित्य पांडेय। दरभंगा में भाजपा के सुनील सिंह। पूर्णिया से भाजपा के दिलीप जायसवाल। सासाराम से भाजपा के संतोष सिंह। समस्तीपुर में भाजपा के हरी नारायण चौधरी। मधुबनी से भाजपा के सुमन महासेठ। सिवान से भाजपा के टुन्नाजी। बेगूसराय से भाजपा के रजनीश। मोतीहारी से भाजपा के बबलू गुप्ता। बिहार विधान परिषद चुनाव में भाजपा …
Read More »सामने आई टिकट की रार- वैशाली में लालू की सभा में भिड़े समर्थक
वैशाली,(एजेंसी)04 जुलाई। महुआ उच्च विद्यालय महुआ में शनिवार को आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के एक सम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव एवं राजद के पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय के समर्थक विधानसभा टिकट को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पहुंची पुलिस बल ने आक्रोशित युवकों को शांत कराया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की बात कहते हुए कहा कि अगर राजद सुप्रीमो की इच्छा होगी तो वे महुआ का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। इसके बाद तेजस्वी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि महुआ के नेता कैसा हो तेजप्रताप यादव जैसा हो। वहीं बाद सभा को संबोधित करने आये पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय ने कहा कि जनता के हित को देखते हुए पार्टी हित में राजद सुप्रीमो जिसे भी टिकट देंगे वे उसके साथ हैं। इस पर जागेश्वर राय के समर्थकों ने नारेबाजी की। नारेबाजी के क्रम में ही दोनों समर्थक आपस में भिड़ गये। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के आने के बाद आक्रोशित युवकों …
Read More »‘छाती तोडऩे वाले यह समझ लें कि 90 के पहले का बिहार नहीं है’
पटना,(एजेंसी)30 जून। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छाती तोडऩे की बात करने वाले को समझना चाहिए कि यह 1990 के पहले का बिहार नहीं है, जब पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों की कोई हैसियत नहीं थी। उन्होंने सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा नेताओं के संबंध में दिए गए अभद्र बयान पर प्रतिक्रिया से यह कहकर इन्कार कर दिया कि जयचंद व मीर जाफर जैसे गद्दारों पर कुछ बोलना ठीक नहीं है। सोमवार को दिल्ली प्रस्थान करने से पहले लालू ने कहा कि 1990 के बाद बिहार में राजनीतिक व सामाजिक परिवेश बदला है। जागरुकता आई है। शिक्षा का फैलाव हुआ है। अब यदि कोई नेता राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए, जातीय उन्माद फैलाने के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करेगा तो उसे समर्थन नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि लालू 1990 में ही पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। लालू ने कहा कि मैं पहले से ही लोगों को आगाह कर रहा हूं कि भाजपा शासन में देश टूट जाएगा। प्रदेश की जनता भाजपा की साजिश को समझ रही है। राज्य सरकार को …
Read More »बिहार चुनावः भाजपा के सीपी ठाकुर ने ठोका सीएम पद की उम्मदवारी का दावा
बिहार,(एजेंसी)22 जून। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दिन जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच तना-तनी भी बढ़ने लगी है। राजद- जदयू- कांग्रेस गठबंधन ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब इस गठबंधन के नेता राजग से भी अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर अपना दावा ठोक दिया है। माना जा रहा है कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही बिहार में चुनाव लड़ेगी। लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मदवार को लेकर पार्टी और गठबंधन में स्वर मुखर होने लगे हैं। ताजा खबर के मुताबिक भाजपा के वरिष्ट नेता सीपी ठाकुर ने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए दावा ठोक दिया है। इसके अलावा पार्टी के कई और नेता भी अपने को इस दौर में शामिल मानते हैं। हालांकि वे खुलकर सामने नहीं आए हैं। शायद यही कारण है कि भाजपा चुनाव से पहले सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना नहीं चाहती। इससे …
Read More »