देशभर में कोरोना वायरस के मामले और लॉकडाउन की स्थिति के चलते 2020-21 के सेशन में पिछले वर्षों के मुकाबले प्राइवेट से सरकारी स्कूलों का रुख करने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्कूलों की मनमानी फीस की डिमांड और अभिभावकों की खराब होती आर्थिक स्थिति के चलते सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर विकल्प बन रहे हैं। यही वजह है कि अप्रैल से जुलाई के बीच प्रदेश स्तर पर 43 हजार 293 स्टूडेंट्स ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले लिया है। जिसमें हिसार में हुए सबसे ज्यादा 3434 एडमिशन हुए हैं। जबकि गुड़गांव इस सूची में पांचवें स्थान पर रहा, यहां पर 2453 स्टूडेंट ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले लिया। शिक्षा निदेशालय ने राज्य स्तर पर इन छात्रों की सूची जारी की है। वहीं अभिभावकों को भी कहा है कि वह अपने बच्चों को अभी भी सरकारी स्कूलों में मुफ्त दाखिला दिला सकते हैं। गुड़गांव के करीबी जिलों की बात करें तो फरीदाबाद 2074, रेवाड़ी 2122 , झज्जर 1502, नूंह 929, पलवल 1290 और सबसे कम एडमिशन चरखी दादरी में 546 हुए …
Read More »Home >> Tag Archives: प्रदेशभर में 43293 स्टूडेंट्स ने प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों की तरफ किया रूख