Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> दिल्ली : भाजपा नहीं बनाएगी सरकार, फिर चुनाव के आसार

दिल्ली : भाजपा नहीं बनाएगी सरकार, फिर चुनाव के आसार


delhi assembly elections 2013 results

नई दिल्ली, एजेंसी। उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दल के नेता हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि वे विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे।
भाजपा नेता ने मीडिया से कहा कि उन्होंने उप राज्यपाल जंग से कहा कि स्पष्ट बहुमत के अभाव के कारण हमारे लिए विपक्ष में बैठना बेहतर रहेगा।
उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उप राज्यपाल ने हमें सरकार गठन के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। हमारे पास 32 विधायक हैं और सरकार बनाने के लिए आवश्यक 36 से 4 विधायक कम होने के कारण हम सरकार नहीं बना सकते।”
उन्होंने कहा, “हमारे पास बहुमत से चार विधायक कम हैं..हम अपने फैसले के लिए लोगों से माफी मांगते हैं।”
हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार बनाने में असमर्थ रहने के कारण नए सिरे से चुनाव होने लिए भाजपा को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता।
उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल के पास एक सप्ताह के भीतर सरकार बनाने की संभावना तलाशने का समय है।
उन्होंने छूटते ही कहा कि भाजपा दूसरे चुनावी जंग के लिए तैयार है।
‘आप’ यह साफ कर चुकी है कि वह न तो किसी को समर्थन देगी और न ही सरकार बनाने के लिए किसी अन्य पार्टी से समर्थन लेगी। आप ने भी कहा है कि वह नए सिरे जनादेश लेना बेहतर समझती है।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *