Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> 1965 का युद्ध: पीएम ने ट्वीट कर किया शहीदों को नमन

1965 का युद्ध: पीएम ने ट्वीट कर किया शहीदों को नमन


नई दिल्ली,(एजेंसी)28 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध को शुक्रवार को 50 वर्ष पूरे हो गए। दाेनों देशों के बीच हुए इस युद्ध की गोल्डन जुबली का जश्न जिसका जश्न आज से 22 सितंबर तक चलेगा। इसी के तहत भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाओं के प्रमुख आज इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर 11 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

28_08_2015-amarjawan28

आजादी के बाद वर्ष 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो कुछ भी हुआ वह, कई पीढ़ियों को आज भी याद है। दोनों देशों के बीच युद्ध ने दोनों देशों की दिशा और दशा बदलकर रख दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी है जो इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस युद्ध के पचास वर्ष पूरे होने पर उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे देश के जवान सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है।

इस मौके पर उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि 1965 की लड़ाई में प्रधानमंत्री के तौर पर देश को लाल बहादुर शास्त्री ने कमाल की लीडरशीप देखने को मिली थी। यह देश की सबसे बड़ी मजबूती बनी थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध 17 दिनों तक चला। दोनों ही पक्षों को जानमाल का काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी सेना को हराया था। इस युद्ध में भारतीय सेना ने लाहौर तक मोर्चा खोल दिया था। युद्ध में भारतीय जल सेना ने भी अपना जौहर दिखाया था। जहां एक ओर जमीन पर भारतीय थल सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था वहीं दूसरी ओर भारतीय नौसेना ने भी पाकिस्तान के जंगी जहाजों को बाहर ही नहीं निकलने दिया था।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *