Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> राहुल गांधी ने की पूर्व सैनिकों से मुलाकात, लगे ‘वापस जाओ’ के नारे

राहुल गांधी ने की पूर्व सैनिकों से मुलाकात, लगे ‘वापस जाओ’ के नारे


नई दिल्ली,(एजेंसी)14 अगस्त। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के पक्ष में खड़े हो गए हैं। राहुल ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, लेकिन उन्हें देखते ही धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों ने ‘राहुल वापस जाओ’ के नारे लगाना शुरू कर दिया।

‘OROP कब से लागू होगा, बताएं PM’
राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मांग नहीं है। उन्होंने मांग की कि पीएम नरेंद्र मोदी OROP लागू करने की तारीख का ऐलान करें।

orop_143952925722_650x425_081415104427

जंतर मंतर से जबरदस्ती हटाए गए पूर्व सैनिक

प्रदर्शनकारियों से की गई बदसलूकी
इससे पहले, वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर 61 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को शुक्रवार सुबह जंतर- मंतर से दिल्ली पुलिस ने हटा दिया। इस दौरान बुजुर्ग पूर्वसैनिक प्रदर्शनकारियों से बदसलूकी और धक्का मुक्की भी की गई और उनके पोस्टर-बैनर भी फाड़ दिए गए।

इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उन्होंने कल तक हमारी रक्षा की और अब वह स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं?’

Ex-servicemen being forcibly thrown out of jantar mantar? Bizarre.They protected us till yest. Now they r security threat for indep day?

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2015

जिन हुक्मरानों को अपनी जनता से डर लगने लगे और जनता से बचने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़े तो समझो उन हुक्मरानों के शासन की उलटी गिनती शुरू

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2015

घटना से पूर्व सैनिकों में रोष है। मेजर जनरल सतबीर सिंह दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने लिखा कि हम देश की रक्षा करने वाले हैं, हम सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं। हमें जबरदस्ती जंतर मंतर से मत हटाइए।

Police trying to break protest of ex-servicemen forcefully, demanding OROP at Jantar Mantar in Delhi. pic.twitter.com/Bgre09RvW7

— ANI (@ANI_news) August 14, 2015

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जंतर-मंतर से सभी प्रदर्शनकारियों को हटाया जा रहा है। वन रैंक, वन पेंशन के लिए पूर्व सैनिक यहां दो महीने से भी ज्यादा समय से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *