Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> कांवड़ यात्रा थाम रही भारी वाहनों की रफ्तार

कांवड़ यात्रा थाम रही भारी वाहनों की रफ्तार


लखनऊ,(एजेंसी)05 अगस्त। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज रात 12 बजे से कई मार्गों पर वाहनों की रफ्तार मंद पड़ जाएगी। कुछ में एक साइड के भारी वाहन रोक दिए जाएंगे। उल्लेखनीय कि इलाहाबाद-फैजाबाद मार्ग को कांवड़ मार्ग घोषित कर दिया गया है। इस पर 20 किमी से अधिक की रफ्तार पर रोक लगा दी गई है।

05_08_2015-kanvari

इसी तरह दिल्ली-देहरादून हाइवे (एनएच-58) पर भारी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाएगी। यहां एक साइड से टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन चल सकेंगे। सात अगस्त रात 12 बजे से हाइवे पर सभी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सिर्फ पास का स्टीकर लगाकर चलने वाले वाहनों को एक साइड में चलने की अनुमति रहेगी।

पाबंद कांवडिय़ों ने चौकी घेरी
बरेली के शाहबाद में दो व्यापारी व कांवडिय़ों मुचलका पाबंद होने के बाद लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने शाहबाद चौकी का घेराव कर चौकी के सामने दरी बिछाकर प्रदर्शन किया। सोमवार को व्यापारी अरुण और राजेश कांवड़ लेकर गए थे। शाम तक उनके पास मुचलका पहुंच गया। लोगों को लगा कि यह मुचलका कांवड़ की वजह से पाबंद किया गया है।

जबकि पुलिस का कहना है कि धारा 107/16 के तहत मुचलका सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे लोगों पर पाबंद किया गया, जिनसे शांति व्यवस्था बिगडऩे का खतरा होता है। गुस्साए लोगों ने शाहबाद चौकी के सामने ही दरी बिछाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर शाम तक चौकी पर हंगामा चलता रहा। लोगोंं का गुस्सा इसलिए भी बढ़ा हुआ था, क्योंकि एक दिन पहले शाहबाद चौकी के ठीक बगल के मंदिर से लाउडस्पीकर हटाने की बात कही गई थी।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *