लखनऊ,(एजेंसी)05 अगस्त। ‘मेरी गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो गोली मार दूंगा। सुधर जाओ वरना किसी लायक नहीं बचोगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संगीत विभाग के एक, दो नहीं बल्कि छह प्रोफेसरों को कुछ इसी अंदाज में धमकी मिली है। धमकी से परेशान प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर और डॉ. विशाल जैन ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। धमकाने का आरोप संगीत विभाग की एक शोध छात्रा के ब्वायफ्रेंड पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर ने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को एक शोध छात्रा की मौखिक परीक्षा हुई। इसके बाद वह बाह्य परीक्षक प्रो. भगवंत, कला संकाय के डीन प्रो. सत्यनारायण, छात्रा और उनके परिजनों के साथ शहर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे।
वहीं दूसरी शोध छात्रा अपने ब्वायफ्रेंड के साथ थी। इसके बाद सभी खाना खाकर वापस लौट आए। शाम करीब सवा छह बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एक शोध छात्रा का ब्वायफ्रेंड बताते हुए कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड को परेशान किया तो गोली मार दूंगा। प्रो. नाहर ने गलत नंबर बताते हुए फोन काट दिया तो रात करीब 11 और सवा 11 बजे फिर उसी नंबर से दो मैसेज आए। जिसमें अपशब्द के साथ धमकी थी।
प्रो. डॉ. विशाल जैन का भी आरोप है कि जिस नंबर से प्रो. नाहर को धमकी मिली उसी नंबर से उन्हें भी धमकी मिली है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सिद्धार्थ तोमर का कहना है कि दो प्रोफेसरों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।