नई दिल्ली,(एजेंसी)05 अगस्त। अपने 44 में से 25 सांसद सदस्यों के पांच दिन के निलंबन के विरोध में आज कांग्रेस एक बार फिर संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने धरना दे रही। सदस्य काले झंडे और बांह पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं। धरने में टीएमसी और जदयू के सदस्य भी हिस्सा ले रहे हैं।
दूसरी ओर निलंबन से शेष बचे कांग्रेस सांसद आज सदन में एक बार फिर पोस्टर लहरा सकते हैं। वहीं स्पीकर सुमित्रा महाजन सांसदों को अनुशासन बनाए रखने की नसीहत देते हुए निलंबन वापस लेने का एलान कर सकती हैंं।
कांग्रेस इस लड़ाई को संसद से बाहर सड़क पर ले जाने को तैयार है। पार्टी के उपाध्यक्ष ने राहुल गांधी ने कल इसका संकेत देते हुए कहा था कि हमारे सभी 44 सांसदों को लोकसभा से बाहर फेंक दें तो भी सरकार पर इस्तीफे का दबाव कम नहीं होगा। संघर्ष के लिए पूरा देश है। मोदी देश के मन की बात सुनें।
इसी क्रम में सोनिया गांधी ने भी कहा कि संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी है। हमारे सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक है। इस मामले में दस विपक्षी पार्टियों का भी कांग्रेस को समर्थन मिला।