नई दिल्ली,(एजेंसी)05 अगस्त। नेस्ले इंडिया के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। दरअसल, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला (लैब) केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआइ) ने मैगी नूडल्स को देश के खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुकूल पाया है।
एफएसएसएआइ ने इस वर्ष जून में राज्य की एफडीए की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर देशभर में इसके बनाने और बेचने से लेकर आयात-निर्यात तक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि मैगी नूडल्स को आदमी के खाने के लिए असुरक्षित एवं खतरनाक पाया गया था। इसके बाद ही गोवा के खाद्य व औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मैगी नूडल्स के पांच नमूनों को दोबारा जांच के लिए मैसूर स्थित सीएफटीआरआइ के पास भेजे थे।
गोवा एफडीए के निदेशक सलीम ए वेलजी ने मंगलवार को बताया कि सीएफटीआरआइ ने पाया है कि नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम, 2011 के तहत खाद्य सुरक्षा मापदंड को पूरा करते हैं।