नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। चर्चित मीनाक्षी मर्डर केस को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़क पर उतरा। आप के सैकड़ों कार्यकताओं ने आनंद पर्वत पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को राकने के लिए पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं।
आप नेता आशुतोष ने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस निकम्मी है।’ आप नेता ने कहा कि ‘मीनाक्षी मामले में पुलिस का निम्मापन खुलकर सामने आ गया है’। उन्होंने कहा कि पुलिस अब अपने पाप को छिपाने में जुटी है।
आप नेताओं का आरोप है कि मीनाक्षी मर्डर केस में दिल्ली पुलिस अपराधियों को सरंक्षण प्रदान कर रही है। पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए आप ने कहा कि वह इस मामले में लिप्त अपराधियों को बचा रही है।
मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने जब इस मामले को लेकर प्रदर्शन शुरू किया तब दिल्ली पुलिस के जवानों ने इसका जवाब लाठियों से दिया।
प्रदर्शन स्थल पर दिल्ली पुलिस के कुछ जवान सादी वर्दी में भी तैनात थे। प्रदर्शन शुरू होते ही उनका असली चेहरा सामने आ गया। पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।