Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> मीनाक्षी मर्डर केस : सड़क पर उतरी ‘आप’, कहा, दिल्‍ली पुलिस निकम्‍मी

मीनाक्षी मर्डर केस : सड़क पर उतरी ‘आप’, कहा, दिल्‍ली पुलिस निकम्‍मी


नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। चर्चित मीनाक्षी मर्डर केस को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़क पर उतरा। आप के सैकड़ों कार्यकताओं ने आनंद पर्वत पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को राकने के लिए पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं।

आप नेता आशुतोष ने कहा कि ‘दिल्ली पुलिस निकम्मी है।’ आप नेता ने कहा कि ‘मीनाक्षी मामले में पुलिस का निम्मापन खुलकर सामने आ गया है’। उन्होंने कहा कि पुलिस अब अपने पाप को छिपाने में जुटी है।

21_07_2015-aap3

आप नेताओं का आरोप है कि मीनाक्षी मर्डर केस में दिल्ली पुलिस अपराधियों को सरंक्षण प्रदान कर रही है। पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए आप ने कहा कि वह इस मामले में लिप्त अपराधियों को बचा रही है।

मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने जब इस मामले को लेकर प्रदर्शन शुरू किया तब दिल्ली पुलिस के जवानों ने इसका जवाब लाठियों से दिया।

प्रदर्शन स्थल पर दिल्ली पुलिस के कुछ जवान सादी वर्दी में भी तैनात थे। प्रदर्शन शुरू होते ही उनका असली चेहरा सामने आ गया। पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *