Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> सहारनपुर में गरमाया सियासी माहौल

सहारनपुर में गरमाया सियासी माहौल


लखनऊ,(एजेंसी)22 जून। सहारनपुर में मोहम्मद साहब के खिलाफ दस दिन पहले की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने अब सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की अंदरूनी सियासत को गरमा दिया है। इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन और पार्टी के वरिष्ठ नेता रशीद मसूद का परिवार आमने-सामने आ गया है।

इस प्रकरण में आरोपी के माफी मांगने के बाद मामले में रशीद मसूद के भतीजे और गंगोह नगरपालिका चेयरमैन नोमान मसूद ने समझौता करा दिया था। इसके खिलाफ कल कैराना विधायक नाहिद हसन समर्थकों समेत गंगोह कोतवाली में प्रदर्शन करने के साथ डरा-धमकाकर समझौता कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद आज पुलिस ने नोमान मसूद समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

22_06_2015-22-06-up--4

मामला दस दिन पहले का है। विपुल नाम के युवक पर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। विपुल के इस मामले में माफी मांगने के बाद मामले में गंगोह नगरपालिका चेयरमैन नोमान मसूद ने समझौता करा दिया था। कल मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। उनकी पुलिस के साथ काफी गरमा-गरमी भी हुई थी।

उन्होंने इस मामले में काफी डरा धमकाकर समझौता कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद गंगोह के कुरैशियान के तौफीक की तहरीर पर गंगोह कोतवाली पुलिस ने आज चेयरमैन नोमान मसूद, सभासद श्रवण सैनी व मखदूमजहां निवासी विपुल सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है। तहरीर में चेयरमैन नोमान मसूद और सभासद श्रवण सैनी पर धमकाने का आरोप लगाया गया है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *