Friday , 22 November 2024
Home >> Tag Archives: MLA

Tag Archives: MLA

विधायक पुत्र की गुण्डई, टिकट मांगने पर गार्ड को पीटा

लखनऊ,(एजेंसी)22 जुलाई। गोमतीनगर स्थित आइनॉक्स माल में सपा विधायक पुत्र से सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर को टिकट मांगना भारी पड़ा गया। टिकट मांगने को खुद की बेइज्जती का हवाला देते हुए विधायक पुत्र ने समर्थकों संग मिलकर सुपरवाइजर को धुन दिया। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर गोमतीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार रात सिद्धार्थनगर जिले के एक सपा विधायक के पुत्र उग्रसेन प्रताप सिंह तकरीबन 10 समर्थकों के साथ आइनॉक्स माल में बजरंगी भाईजान फिल्म देखने गए थे। सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे टिकट मांगा, तो साथ आए समर्थक गाली-गलौज करने लगे। शोर-शराबा सुनकर दौड़े सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेश वर्मा ने विरोध किया। इस पर विधायक पुत्र और उनके समर्थकों ने राजेश को लात-घूसों से जमकर पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि समर्थकों ने रिवाल्वर तान दी और जबरन मॉल के अंदर चले गए। सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। गोमतीनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो विधायक पुत्र और उनके समर्थक थियेटर में पहुंच चुके थे। पुलिस अधीक्षक (गोमतीपार) मनीराम यादव ने बताया कि विधायक …

Read More »

मेरी हत्‍या की रची जा रही साजिश : विधायक राजकुमार ठुकराल

देहरादून,(एजेंसी)04 जुलाई। भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने केबिनेट मंत्री आज़म खान और कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ पर लगाया आरोप। प्रेस वार्ता के दौरान ठुकराल ने कहा कि बजट सत्र में मेरे द्वारा सरकार को नियम-65 में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने पर विधान सभा अध्यक्ष ने सरकार को निर्देशित किया था कि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल को जान का खतरा होने के कारण वाई प्लस सुरक्षा दी जाए। लेकिन अभी तक सुरक्षा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली, हरियाणा व पंजाब की तरह गुरुद्वारा एक्ट लागू नहीं करा पाई है। उन्होंने हेमकुंड साहिब, गुरुद्वारा रीठा साहिब, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब व गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा को धाम घोषित करने की मांग की।

Read More »

उप्र : चंदौली विधायक डब्लू ट्रैक्टर लेकर खेतों में उतरे

लखनऊ,(एजेंसी)30 जून। उत्तर प्रदेश में मानसून ने झमाझम बारिश की सौगात दी, तो चंदौली जनपद के किसान फाव़डा लेकर खेतों में उतर आए। किसानों को खेतों में जाता देख सैयदराजा क्षेत्र के विधायक मनोज सिंह डब्लू भी ट्रैक्टर लेकर खेतों की ओर निकल प़डे। किसी ने धान की नर्सरी के लिए खेतों को तैयार किया तो कोई धान की रोपाई के लिए खेतों को जोताई और मेढ़बंदी करने में व्यस्त दिखा। बारिश ने मौसम को ऎसा खुशनुमा बनाया कि किसान खेतीबारी के काम में जुट गए। उन्होंने अपने खेत पर मे़डबंदी करने के साथ ही ट्रैक्टर से खेतों की जोताई का काम किया। जिन किसानों ने पहले ही धान का बिचरा डाला था, वे धान की रोपाई में जुट गए। विधायक डब्लू ने भी अपने चाचा धर्मराज सिंह के साथ धान की रोपाई के लिए खेतों की जोताई की। विधायक ने स्वयं खेतों में ट्रैक्टर चलाया। इसके बाद अपने चाचा संग मिलकर फाव़डे से खेतों की मे़डबंदी की। किसान हरिहर सिंह ने बताया कि जब मनोज सिंह विधायक नहीं थे, तब वह पूरे दिन अपने दादा बब्बन सिंह के साथ …

Read More »

बसपा विधायक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

लखनऊ,(एजेंसी)25 जून। बरेली से बहुजन समाज पार्टी के विधायक वीरेन्द्र सिंह की फॉरच्यूनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे कंटेनर में घुस गई। इसमें विधायक के रसोइये के साथ ही सड़क के किनारे ठेला लेकर जा रहे एक सब्जी विक्रेता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विधायक बरेली से ट्रेन से लखनऊ आ रहे थे जबकि रसोइया, गनर तथा एक परिचित फॉरच्यूनर से बरेली से लखनऊ आ रहे थे। बरेली में बिथरी से बसपा के विधायक वीरेंद्र सिंह को आज लखनऊ आना था। विधायक बरेली से ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए जबकि उनकी एसयूवी फॉरच्यूनर से चालक महेन्द्र, रसोइया अखिलेश, गनर मोहन स्वरूप तथा एक अन्य गुड्डू लखनऊ आ रहे थे। लखनऊ में सीतापुर रोड पर सेवा हास्पिटल के पास इनकी तेज रफ्तार फॉरच्यूनर एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। इस हादसे में रसोइया अखिलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ सड़क के किनारे ठेला लेकर जा रहे सब्जी विक्रेता की भी वाहन की टक्कर …

Read More »

अब विधायक की भैंस की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश की पुलिस

लखनऊ,(एजेंसी)23 जून। उत्तर प्रदेश की पुलिस सूबे में भले ही अपराधी पर शिकंजा कसने में उतनी सक्रिय नहीं होती, लेकिन जब मामला मंत्री तथा विधायक की भैंस चोरी का होता है, तब पुलिस अतिरिक्त सजग हो जाती है। सिर्फ मंत्री या विधायक ही नहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस तो अफसरों का कुत्ता तक ढूंढने में अपनी सारी ताकत झोंक देती है। बरेली के आवला से समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मपाल सिंह के फार्म हाउस से कल रात में चोर नौ भैंस खोलकर ले गये। इन चोरों ने फार्म हाउस पर तैनात नौकर को बंधक बनाकर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। किसी तरह से छूटने के बाद नौकर ने विधायक के घर पर मामले की जानकारी दी। विधायक का मामला होने के कारण बरेली पुलिस रात से ही लुटेरों की तलाश में लग गई। आज दिन में दो-तीन थाना की फोर्स को भी इस प्रकरण से अवगत करा दिया गया। बरेली के पास के जिलों में भी भैंस चोरी के बारे में वायरलैस से संदेश प्रसारित कर दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले रामपुर से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम …

Read More »

सहारनपुर में गरमाया सियासी माहौल

लखनऊ,(एजेंसी)22 जून। सहारनपुर में मोहम्मद साहब के खिलाफ दस दिन पहले की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने अब सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की अंदरूनी सियासत को गरमा दिया है। इस प्रकरण में समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन और पार्टी के वरिष्ठ नेता रशीद मसूद का परिवार आमने-सामने आ गया है। इस प्रकरण में आरोपी के माफी मांगने के बाद मामले में रशीद मसूद के भतीजे और गंगोह नगरपालिका चेयरमैन नोमान मसूद ने समझौता करा दिया था। इसके खिलाफ कल कैराना विधायक नाहिद हसन समर्थकों समेत गंगोह कोतवाली में प्रदर्शन करने के साथ डरा-धमकाकर समझौता कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद आज पुलिस ने नोमान मसूद समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दस दिन पहले का है। विपुल नाम के युवक पर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। विपुल के इस मामले में माफी मांगने के बाद मामले में गंगोह नगरपालिका चेयरमैन नोमान मसूद ने समझौता करा दिया था। कल मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कैराना विधायक नाहिद हसन समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। उनकी पुलिस के साथ काफी …

Read More »

संगीत सोम के पिता को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस

लखनऊ,(एजेंसी) 12 अप्रैल । मेरठ में सरधना से भाजपा के विधायक संगीत सोम के पिता की बर्बरता का मामला तूल पकड़ता जा रहै है। इस प्रकरण को लेकर आज मेरठ के जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद भी पुलिस संगीत सोम के पिता ओमकार सोम की तलाश में इधर-उधर टहल रही है। सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के पिता ओमकार सोम की की तलाश में आज मेरठ पुलिस ने लगभग दर्जन भर गावों में छापेमारी की। संगीत के पिता पर मारपीट, लूटपाट और एससी-एसटी एक्ट के तहत कल दर्ज हुआ था मुकदमा। ठेकेदार ने लगाए थे बेहद गंभीर आरोप। माना जा रहा है पुलिस ओमकार को पकडऩे में आनाकानी कर रही है। पुलिस ने ओमकार के अमीन को गिरफ्तार पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर ली है। पीडि़तों का आरोप है कि जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त पर दबाव बनाने के लिए संगीत सोम के पक्ष के लोग पहुंचे । इस सूचना के बाद समाजवादी पार्टी और बसपा के नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद राज्य …

Read More »

बीजेपी विधायक की बदसलूकी, सीएमओ को धमकाया और गालियां दीं

नई दिल्ली,(एजेंसी)19 दिसंबर । राजस्थान के कोटा उत्तर से बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल की बदसलूकी और दंबगई कैमरे में कैद हो गई है। इस बीजेपी विधायक पर सीएमओ डॉ आर. एन. यादव से बदसलूकी करने और धमकाने का आरोप है। विधायक ने सीएमएचओ आर एन यादव को गालियां दीं, धमकी दीं और ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। बीजेपी विधायक प्रहलाद गुंजल पर आरोप है कि उन्होंने अपने चेहते कार्यकर्ता मोर्य को मोईकलां मेडिकल सेंटर में नौकरी दिलाने के लिए CMO आर एन यादव को फोन कर धमकी दी और गालियां दीं। साढ़े 6 मिनट तक धमकाते रहे और गालियां देते रहे। CMO ने विधायक की सिफारिश को खारिज कर किया। सीएमएचओ आर एन यादव ने विधायक गुंजल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने पूरे मामले पर जांच बिठा दी है। इस मामले में बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी भी हो सकती है। विधायक प्रहलाद गुंजल की धमकी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीएमओ आर एन यादव को उनके निवास और कार्यालय पर सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। विधायक के गाली-गलौज और …

Read More »