Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> निजीकरण व ट्रेनों की नीलामी बंद करने समेत 15 मांगों को मनवाने डालेंगे दबाव….

निजीकरण व ट्रेनों की नीलामी बंद करने समेत 15 मांगों को मनवाने डालेंगे दबाव….


आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन 10 अगस्त की सुबह 10 बजे जोनल स्टेशन स्थित लाबी के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान रेलवे में निजीकरण व रेलगाड़ियों की नीलामी बंद करने समेत 15 मांगों को मनवाने आवाज बुलंद करेंगे। इस आयोजन की जानकारी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को देकर बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए अपील की गई है।

एसोसिएशन इन मांगों को लेकर बीच- बीच में इसी तरह रेल प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरते हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी इसी तरह धरना- प्रदर्शन होता रहेगा। कर्मचारियों के हक की इस लड़ाई को अंतिम समय तक लड़ेंगे। मांगें कर्मचारियों का अधिकार है। जिसे पूरा करने की बजाय रेल प्रशासन अनदेखी कर रहा है।

एसोसिएशन की प्रमुख मांगों में एडीए पात्रता की सीलिंग समाप्त करना, नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करना, सहायक ट्रेन चालक का बेसिक निर्धारण लेवल- 06 में किया जाए, माइलेस का निर्धारित आरएसी 1980 सिद्धांत अनुसार करने और सहायक ट्रेन चालकों को भी जोखिम भत्ता दिलाना आदि शामिल है। प्रदर्शन स्थल से कोरोना से मृत रनिंग स्टाफ के परिवार को 50 लाख क्षतिपूर्ति राशि और मालगाड़ी में लाइन बाक्स सुविधा पुन: बहाल करने की मांग को लेकर भी आवाज बुलंद करेंगे।

 

उनका कहना है कि रनिंग रूम में सुविधाओं की कमी है। जिसके चलते रनिंग स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुविधाएं बढ़ाने का मुद्दा फिर से उठाया जाएगा, ताकि रेल प्रशासन इस ओर ध्यान दें। बिना कैरेज एंड वैगन के लांग हाल बनाना और बिना गार्ड के गाड़ी परिचालन भी संरक्षा की अनदेखी है। इसे बंद करने की मांग की जाएगी।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …