Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> जम्मू-कश्मीर में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई

जम्मू-कश्मीर में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई


सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए जम्मू और कश्मीर में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर सामने आया है. जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से एनिमल/शिप हसबेंडरी एवं फिशरी डिपार्टमेंट में रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 329 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 4 अगस्त 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 6 सितंबर 2021

शैक्षणिक योग्यता:-
जूनियर असिस्टेंट, सामान्य प्रशासन विभाग-
 इस पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के साथ टाइप राइटिंग का ज्ञान जिसमें 35 शब्द प्रति मिनट से कम गति न हो.

वेटरनरी फार्मासिस्ट- इसके लिए मैट्रिक विद साइंस होना चाहिए.

इलेक्ट्रीशियन- तय लाइसेंस रखने वाले इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई ट्रेंड अभ्यर्थी ही अप्लाई करने के पात्र हैं.

जूनियर स्टेनोग्राफर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन टाइप राइटिंग में क्रमशः मिनिमम स्पीड 65 तथा शॉर्टहैंड में 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.

जूनियर ग्रेडर- इसके लिए अभ्यर्थियों का विज्ञान के साथ मैट्रिक होना आवश्यक है.

पीबीएक्स ऑपरेटर- मैट्रिक/एच.एस. मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइन में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा:-
जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से जारी इस पदों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 40 साल तय की गई है. वहीं आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.

ऐसे करें आवेदन:-
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 अगस्त से आरम्भ होगी. इसमें अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी जेकेएसएसबी के आधिकारिक पोर्टल jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन शुल्क:-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 350 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.

चयन प्रक्रिया:
JKSSB एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित होंगे. इन पदों के लिए स्किल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगी.


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …