Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> संगीत सोम के पिता को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस

संगीत सोम के पिता को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस


10_04_2015-10-4up_13

लखनऊ,(एजेंसी) 12 अप्रैल । मेरठ में सरधना से भाजपा के विधायक संगीत सोम के पिता की बर्बरता का मामला तूल पकड़ता जा रहै है। इस प्रकरण को लेकर आज मेरठ के जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद भी पुलिस संगीत सोम के पिता ओमकार सोम की तलाश में इधर-उधर टहल रही है।

सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के पिता ओमकार सोम की की तलाश में आज मेरठ पुलिस ने लगभग दर्जन भर गावों में छापेमारी की। संगीत के पिता पर मारपीट, लूटपाट और एससी-एसटी एक्ट के तहत कल दर्ज हुआ था मुकदमा। ठेकेदार ने लगाए थे बेहद गंभीर आरोप। माना जा रहा है पुलिस ओमकार को पकडऩे में आनाकानी कर रही है। पुलिस ने ओमकार के अमीन को गिरफ्तार पर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर ली है।

पीडि़तों का आरोप है कि जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त पर दबाव बनाने के लिए संगीत सोम के पक्ष के लोग पहुंचे । इस सूचना के बाद समाजवादी पार्टी और बसपा के नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ भी अस्पताल पहुंचे।

गौरतलब है सरधना के विधायक संगीत सोम के पिता पर एक मजदूर ठेकेदार ने लूटपाट और यातना देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद भी संगीत सोम और गुर्गो की खुलेआम गुंडई जारी है। आज जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में पीडि़त को विधायक के गुर्गो ने केस वापस लेने की धमकी दी है।

एसएसपी देहात के निर्देश के बाद कल पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ओमवीर सोम को पकडऩे के लिए उनके घर व रिश्तेदारियों में भी दबिश दी जा रही है। सरधना थाने के राधना गांव के धर्मेंद्र सरधना विधायक संगीत सोम के ईंट भट्ठे पर ठेकेदार था। इसका संचालन विधायक के पिता ओमवीर सोम देखते हैं। ठेकेदार ने बताया कि ओमवीर सोम ने भट्ठे पर लेबर लाने को कहा था। बीस लेबर लाने के बाद उन्होंने भट्ठे पर लेबर में चार लाख रुपये वितरित किए थे। मुनीम धर्मपाल ने लेबर को परेशान कर रखा था, जिसके चलते पूरे मजदूर भट्ठे से एकसाथ भाग गए। तब से भट्ठा संचालक मजदूरों को दी गई रकम की मांग उससे कर रहे थे।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *