Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> आप नेता बिन्नी ने अनशन की धमकी दी

आप नेता बिन्नी ने अनशन की धमकी दी


AAp Binny
नई दिल्ली,एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा न करने की स्थिति में 27 जनवरी से अनशन पर जाने की धमकी दी है। उन्होंने पार्टी व सरकार पर वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया है। आप विधायक ने एक प्रेस सम्मेलन में गुरुवार को यहां कहा, “अगर सरकार जनता से किए गए वादे पूरा नहीं करती, तो मैं 10 दिन बाद 27 जनवरी से जंतर-मंतर पर अनशन करुं गा।”

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार अन्ना हजारे के जनलोकपाल विधेयक को 25 या 26 जनवरी तक पारित करे और इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए लेडी कमांडो का गठन करे। उन्होंने कहा, “आपने (केजरीवाल) कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ कई प्रदर्शन किए हैं। अब आपको बताना और दिखाना है कि आपके विचार उनसे कितने अलग हैं।”

भाजपा दिल्ली में 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरने के बावजूद बहुमत पाने में नाकाम रही थी और 28 सीटों के साथ आप ने कांग्रेस के बाहर से मिले समर्थन की बदौलत सरकार बनाई है। बिन्नी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता ए.के.वालिया को हराया है। उन्होंने कहा कि उनके सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल और कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित के बीच गहरे संबंध हैं।

बिन्नी ने कहा, “इसी वजह से आप के सारे फैसले कांग्रेस के निर्देश पर लिए जा रहे हैं। कांग्रेस आदेश दे रही है और आप उसका अनुसरण कर रही है।” लोकसभा टिकट मांगे जाने की खबर से इंकार करते हुए बिन्नी ने कहा कि उन्होंने तो मंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था।

बिन्नी ने कहा, “केजरीवाल मुझे लोभी कहते हैं। पहले दिन उप राज्यपाल को जो सूची भेजी गई थी, उसमें मेरा नाम था। मैंने उनसे कहा कि मैं मंत्री नहीं बनना चाहता। अब क्योंकि मैं मुद्दे को सामने ला रहा हूं, आप मुझ पर लोभी होने और टिकट की इच्छा रखने की आरोप लगा रहे हैं।” उन्होंने केजरीवाल से पूछा, “इसके अलावा, उन्हें मुझे टिकट न देने का अधिकार किसने दिया है? क्या आप फैसला लेने वाले अकेले शख्स हैं।”


Check Also

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *