Monday , 4 November 2024
Home >> Breaking News >> बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी आप

बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी आप


aap yogendra
नई दिल्ली, एजेंसी । आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि पार्टी दिल्ली के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी क्योंकि उनके मुताबिक पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।

यादव ने संवाददाताओं से कहा, “पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति अगले कदम पर फैसला लेगी।”

लक्ष्मी नगर से विधायक बिन्नी ने गुरुवार को दिल्ली सरकार पर चुनावी घोषणापत्र में किए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने 27 जनवरी से जंतर-मंतर पर अनशन शुरू करने की भी धमकी दी है।

यादव ने कहा, “हम दुखी और हैरान हैं। वह विपक्ष के नेता हर्षवर्धन जैसे ही सवाल उठा रहे हैं। वह मंत्रीमंडल में शामिल न किए जाने से परेशान हैं।”


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *