Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> LIVE: पेशावर आर्मी स्कूल हमले में 126 लोगों की मौत, 4 आतंकी किए गए ढेर

LIVE: पेशावर आर्मी स्कूल हमले में 126 लोगों की मौत, 4 आतंकी किए गए ढेर


p8_121614030930

पाकिस्तान, 15 दिसम्बर 2014 । पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी स्कूल में मंगलवार दोपहर हुए आ‍तंकी हमले में मरने वालों की तादाद 126 तक पहुंच गई है। मरने वालों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन आतंकी सिक्योरिटी फोर्स की वर्दी में स्कूल में घुस गए। आतंकियों ने स्कूल में घुसने से पहले बाहर खड़ी गाड़ि‍यों को अपना निशाना बनाया, जबकि फायरिंग और धमाकों के कारण स्कूल की इमारत को भी भारी नुकसान हुआ है। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

स्कूल में आतंकी हमला, पल-पल की खबर-

04:48 PM- पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि देश से आतंकवाद को खत्म करना है। हम सब मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करेंगे। जुल्म के साथ-साथ ये बुज्दिली भी है. 04:40 PM- पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पेशावर के लिए निकले।
04:00 PM- पेशावर आर्मी स्कूल में 7 धमाके हुए
03:45 PM- पेशावर कॉमर्स कॉलेज के 85 छात्र ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल पहुंचे
03:40 PM- टीटीपी ने बयान में कहा कि स्कूल पर हमला इसलिए किया गया कि सेना हमारे परिवार पर हमला करती है। हम चाहते हैं कि सेना उस दर्द को महसूस करे।
03:20 PM- मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 104 हुई, कुल 108 लोग मारे गए
03:10 PM- चार आतंकी मारे गए, एक अभी भी स्कूल के अंदर
02:55 PM- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पेशावर रवाना
02:50 PM- अभी तक 84 बच्चों समेत 104 लोगों की मौत
02:50 PM- खैबर प्रांत में तीन दिन का शोक घोषि‍त
02:42 PM- दुनिया टीवी के मुताबिक, हमले में 100 लोगों की मौत
02:34 PM- हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 45 हुई
02:23 PM- आतंकी हमले में 24 बच्चों, 1 शि‍क्षक और 1 सुरक्षाकर्मी की मौत
02:23 PM- आतंकियों के पास ऑटोमैटिक हथि‍यार
02:20 PM- स्कूल का जूनियर सेक्शन खाली करवाया गया
02:10 PM- आतंकी हमले में मारे जाने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है
02:02 PM- गोलीबारी और धमाकों के कारण स्कूल की इमारत को भारी नुकसान
02:00 PM- स्कूल के बार 25 से ज्यादा एंबुलेंस तैनात
01:55 PM- अस्पताल ने बताया, हमले में मारा गया जवान पाकिस्तानी पारामिलिट्री फोर्स का
01:52 PM- इमरान खान ने सीएम परवेज खट्टक से फोन पर बात की, घटनास्थल पर जाने को कहा
01:50 PM- खैबर पख्तुनख्वा में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार है
01:45 PM- टीटीपी प्रवक्ता ने हमले को उत्तरी वजीरिस्तान में आर्मी ऑपरेशन का बदला बताया
01:40 PM- आर्मी ने करीब 1000 बच्चों को सुरक्षि‍त बाहर निकाला
01:40 PM- 20 बच्चों समेत 21 की मौत
01:34 PM- हमले में 17 बच्चों और 1 महिला शि‍क्षक की मौत
01:30 PM- आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ाया
01:20 PM- 11 बच्चों और 2 शिक्षकों की मौत
01:17 PM- हमले में एक सिपाही की भी मौत
01:14 PM- तहरीक-ए-तालिबान ने हमले को ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब और ऑपरेशन खैबर-1 का बदला बताया
01:13 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल ने बताया कि छह बच्चों की हालत चिंताजनक है
01:13 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल ने तीन बच्चों के मौत की खबर की पुष्टि‍ की है
01:12 PM- स्कूल के बाहर आगजनी होते ही शि‍क्षकों ने बच्चों से सिर झुकाकर बैठ जाने की हिदायत दी
01:12 PM- इमरान खान ने घटना की निंदा की
01:10 PM- स्कूल में 9वीं और 10वीं का फंक्शन चल रहा था
01:07 PM- स्कूल में घुसने से पहले आतंकियों ने बाहर खड़ी गाड़ि‍यों में आग लगाई
01:04 PM- आतंकी हमले में चार बच्चों की मौत, चारों की उम्र 9-14 साल के बीच
01:03 PM- नवाज शरीफ ने घटना की निंदा की
01:02 PM- घायलों की संख्या बढ़कर 30 हुई
12:59 PM- लेडी रीडिंग अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
12:55 PM- पेशावर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषि‍त

जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल पेशावर के बिहारी कॉलोनी के निकट वारसाक रोड पर स्थि‍त है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ का कहना है कि स्कूल में 500 बच्चे मौजूद हैं, जिन्हें बंधक बना लिया गया है। यही नहीं, आतंकियों को बड़े बच्चों को मारने का भी हुक्म है।

pak650_121614010203

स्कूल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। दो हेलीकॉप्टर स्कूल की निगरानी में जुट गए हैं और एम्बुलेंस की तैनाती भी कर दी गई है।

pak650_121614010336

तहरीक-ए-तालिबान की कहानी
पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को कई कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों का साझा गठजोड़ माना जाता है। यह संगठन पाकिस्तान के अफगानिस्तान सीमा से सटे कबीलाई इलाकों (फाटा) में सबसे ज्यादा सक्रिय है। इसका गठन दिसंबर 2007 में हुआ था। जब तालिबान के पाकिस्तान में सक्रिय तकरीबन 13 गुटों ने बैतुल्ला महसूद के नेतृत्व में टीटीपी का गठन किया. संगठन घोषित तौर पर पाकिस्तान की सरकार का विरोध करता है और देश में शरीया लागू करने के इरादे जाहिर करता है। इसके अलावा संगठन अफगानिस्तान में मौजूदा नाटो सेनाओं पर भी निशाना साधता है।


Check Also

रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली बंपर भर्तियां, करे अप्लाई

रेलवे भर्ती सेल उत्तर मध्य रेलवे की 1664 एसीटी अपरेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन अवधि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *