लंदन ,(एजेंसी)13 दिसंबर । हिन्दुजा समूह ने एक स्पेनिश औद्योगिक कंपनी के साथ मिलकर ब्रिटेन की महत्वपूर्ण ‘ओल्ड वार ऑफिस बिल्डिंग’ का अधिग्रहण किया है। इस इमारत में एक समय ब्रिटेन के युद्धकाल के प्रधानमंत्री विन्सटन चर्चिल रहा करते थे।
इस पुरानी इमारत को हिन्दुजा समूह के अध्यक्ष एस.पी. हिन्दुजा, सह-अध्यक्ष जी.पी. हिन्दुजा ने ओब्रास्कॉन हुआर्ते देसारोलोस (ओएचएलडी) के साथ मिलकर खरीदा है।
मध्य लंदन स्थित इस महत्वपूर्ण इमारत को अब नये सिरे से विकसित कर नई साज-सज्जा के साथ एक पंचतारा होटल और आवासीय परिसरों में बदला जायेगा। इसमें स्पा, फिटनेस सुविधा वाले अन्य कमरे भी होंगे।
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा है कि हिन्दुजा समूह ने ओएचएलडी के साथ मिलकर इस युद्धकालीन कार्यालय भवन का अधिग्रहण कर लिया है। मंत्रालय ने कहा है कि 5,80,000 वर्गफुट क्षेत्रफल वाली इस संपत्ति को 250 वर्ष के पट्टे की व्यवस्था के साथ बेचा गया है। हालांकि, सौदा कितने में हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। केवल इतना कहा गया है कि सौदा प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद हुआ।