नई दिल्ली,(एजेंसी)13 दिसंबर । स्विस बैंकों में काले धन पर पहली बार कोई अहम खुलासा सामने आया है। एसआईटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई दूसरी रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है।
सरकार ने आज फ्रांस से मिली स्विट्जरलैंड के HSBC बैंक के खाताधारों की लिस्ट से जुड़ा बड़ा खुलासा किया।
SIT की रिपोर्ट में पता चला है कि कुल 628 खातों में से 289 खातों में कोई पैसा जमा नहीं है, जबकि बाकी खातों की जांच और असेसमेंट चल रही है। इन 628 खाताधारकों में से 201 लोग या तो भारत में नहीं रहते या फिर उन तक पता नहीं चल पा रहा है। इस तरह सिर्फ 427 खातेधारकों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा सकती है।
काले धन से जुड़े जिन विदेशी खातों की जानकारी एसआईटी को मिली है, उनमें कुल 4479 करोड़ रुपए जमा है। इनमें से 79 खाताधारकों के असेसमेट को आयकर विभाग अंतिम रूप दे चुका है।
सरकार ने इन लोगों से टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरु कर दी है।