लखनऊ,(एजेंसी) 30 नवम्बर । भले ही यूपी में सपा की सरकार हो लेकिन काम मोदी की शैली में ही हो रहे हैं। इस बार तो अखिलेश ने मोदी का एक फॉर्मूला ही यूपी में लागू कर दिया। पीएम मोदी ने अमेरिका और आस्ट्रेलिया में एनआरआई को संबोधित कर भारत के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की तो यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पीछे नहीं रहे।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने रविवार को यूपी मूल के अप्रवासी भारतीयों से सीधा और गहरा नाता जोड़ने के लिए यूपी-एनआरआई वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने विभाग की दिग्दर्शिका का भी विमोचन किया। एनआरआई इस वेबसाइट के जरिये सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकते हैं। अफसर समस्याओं का समाधान कर उन्हें बताएंगे।
मुख्यमंत्री ने यहां यूपी-एनआरआई कार्ड देने की शुरुआत भी की। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हर साल यूपी-एनआरआई दिवस मनाने और यूपी मूल के एनआरआई को सम्मानित करने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के लोग कहीं भी रहें, वे हिंदुस्तानी ही कहे जाएंगे। वे अपने मूल से दूर होने के बावजूद गहरा रिश्ता रखते हैं। दिल-दिमाग व भावना से जुड़े हुए हैं। कई लोग अपने गांव व समाज में कुछ करना चाहते हैं। एनआरआई ने देश का सम्मान बढ़ाया है। प्रदेश सरकार भी उन्हें सम्मानित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एनआरआई की हर समस्याओं का समाधान कराएगी और प्रदेश के विकास में भूमिका निभाने पर हर संभव मदद देगी।