Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> लखनऊ जू ने मनाया 93वां जन्मदिन

लखनऊ जू ने मनाया 93वां जन्मदिन


Lucknow Zoo

लखनऊ,(एजेंसी) 29 नवम्बर,लखनऊ जू के 93वें जन्मदिन पर स्पेशल केक काटा गया। केक पर जंगल और वन्यजीवों की आकृतियां बनी थीं। जू के निदेशक अनुपम गुप्ता ने शाम को अपने कार्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में यह केक काटा। इससे पहले जू परिसर में सांप घर के पास स्कूली बच्चों के लिए टच एंड फील कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों को वन्यजीवों की खाल और सींगे दिखाई गईं। लखनऊ जू की शुरुआत 29 नवम्बर 1921 को हुई थी। यह उत्तर भारत का सबसे पुराना चिड़ियाघर है। जू के जन्मदिन पर शहर और बाहर के सैकड़ों स्कूलों के बच्चों ने भ्रमण किया।

एसबीआई ने लिया एमू को गोद
जू के स्थापना दिवस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एमू को गोद लिया। एमू को साल भर के लिए गोद लेने की एवज में जू प्रशासन को एसबीआई ने 25 हजार रुपये का चेक दिया। इस अवसर पर बैंक के महात्मा गांधी मार्ग स्थित शाखा के रीजनल मैनेजर ज्ञानेंद्र पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Check Also

जब पोस्टिंग परिवर्तित होती वहीं बदलता था बीवी, ऐसे खुला 4 शादियों का राज

देश से आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते है इस बीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *