काठमांडू,(एजेंसी) 22 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनकपुर दौरा रद्द हो गया है। अधिकारियों ने कहा है कि उनकी लुंबिनी तथा मुक्तिनाथ की यात्रा यथावत है। मोदी पहले राम बारात में शामिल होकर जनकपुर पहुंचने वाले थे। उनका दौरा रद्द होने के बाद जनकपुर में विरोध प्रदर्शन भी हुए।
नेपाल के भौतिक बुनियादी ढांचा तथा परिवहन प्रबंधन मंत्री बिमलेंद्र निधि ने कहाए ष्मुझे यह कहते हुए बेहद दुख हो रहा है कि काठमांडू में भारतीय दूतावास ने नेपाल के विदेश मंत्रालय को खबर दी है कि भारत के प्रधानमंत्री का जनकपुर दौरा रद्द कर दिया गया है।
मोदी ने 18वें सार्क शिखर सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन के एक दिन पहले जनकपुर दौरे की योजना बनाई थी। उन्होंने अगस्त के पहले सप्ताह में नेपाल की आधिकारिक यात्रा के दौरान जनकपुर दौरे का वादा किया था। दौरे के मद्देनजर एक भारतीय सुरक्षा विशेष दल ने जनकपुर का दौरा भी किया था। साथ ही नेपाल-भारत की सीमा पर तथा शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।